मध्य प्रदेश
Trending

शहरी आजीविका मिशन छिंदवाड़ा में “100 दिवसीय निक्षय शिविर” के विषय पर हुई चर्चा

छिन्दवाडा :  जिला चिकित्सालय छिंदवाड़ा की टीबीएचव्ही सुश्री आरती दुबे ने राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के सहयोग से संचालित “अमूल्या” स्व-सहायता समूह की महिलाओं के बीच डब्ल्यूसीएल कॉलोनी पवार डेयरी के पास गायत्री चौक वार्ड नंबर-38 छिंदवाड़ा में 100 दिवसीय निक्षय शिविर की जानकारी देते हुए क्षय रोग के लक्षण, जांच, उपचार, निदान, शासन की योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की।स्व-सहायता समूह छिंदवाड़ा की महिलाओं द्वारा संपूर्ण जिले में लघु उद्योग जैसे पापड़, सिलाई, पार्लर एवं टिफिन सेंटर संचालित है।

       स्व-सहायता समूह छिंदवाड़ा की महिलाओं ने अपने साथियों को भी 100 दिवसीय शिविर की जानकारी देने के लिये एवं क्षय मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत छिंदवाड़ा जिले को क्षय मुक्त करने के लिये संकल्प लिया। “अमूल्या” स्व सहायता समूह छिंदवाड़ा की अध्यक्ष श्रीमती आरती हल्दिया के द्वारा छिंदवाड़ा जिले में संचालित लघु उद्योगियो को जानकारी प्रेषित कर जनभागीदारी करने के लिये आश्वासन दिया गया।

Related Articles

Back to top button