मध्य प्रदेशराज्य
Trending

जिला प्रभारी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान-2.0 से अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश….

गृह एवं इंदौर जिला प्रभारी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान-2.0 से अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिये. जिला योजना समिति की बैठक में डॉ. मिश्रा ने अभियान की समीक्षा की. बुधवार को हुई बैठक में सर्वसम्मति से सहमति बनी कि कोकिला सीनियर. राजेंद्र नगर में निर्माणाधीन सभागार का नाम लता मंगेशकर के नाम पर रखने का निर्णय लिया गया.

मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री के जनसेवा अभियान के दूसरे चरण में इंदौर में बेहतर कार्य हो रहा है. उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के लिए सघन योग्यता परीक्षण कराने के निर्देश दिए। मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि कोई भी पात्र हितग्राही लाभ से वंचित न रहे. इस संबंध में कोई लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए। पात्रता के अनुसार सभी को लाभ दिया जाए। बैठक में बताया गया कि अब तक अभियान में एक लाख 54 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं. इनमें से 91 प्रतिशत से अधिक आवेदनों का निस्तारण किया जा चुका है।

नए राजकीय महाविद्यालय नंदानगर का नामकरण मां कनकेश्वरी देवी शासकीय महाविद्यालय करने तथा फुटी कोठी चौकड़ी में संत श्री सेवालाल के नाम पर फ्लाई ओवर ब्रिज बनाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई।

क्षेत्रीय सांसद श्री शंकर लालवानी, विधायक श्री रमेश मंडोला, पूर्व विधायक श्री सुदर्शन गुप्ता, डॉ. राजेश सोनकर एवं श्री गोलू शुक्ला, श्री मधु वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.

Hind Trends

हिन्द ट्रेंड्स एक राष्ट्रीय न्यूज़ पोर्टल हैं , जिसका उद्देश्य देश- विदेश में हो रही सभी घटनाओ को , सरकार की योजनाओ को , शिक्षा एवं रोजगार से जुड़ी खबरों को देश की जनता तक पहुँचाना हैं। हिन्द ट्रेंड्स समाज के हित सदेव कार्यरत हैं।

Related Articles

Back to top button