मध्य प्रदेशराज्य
Trending

रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुष चिकित्सा पद्धति में अनेक औषधियां, आयुष चिकित्सा बेहद ज़रूरी…..

आयुष राज्य मंत्री श्री रामकिशोर ‘नैनो’ कावरे ने आम जनता से चिकित्सा की आयुष प्रणाली अपनाने और स्वस्थ जीवन शैली विकसित करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि देश की प्राचीन चिकित्सा पद्धति में अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए कई उपायों का उल्लेख किया गया है। राज्य मंत्री श्री कावरे बालाघाट जिले के परसवारा में 3 दिवसीय आयुष मेला को संबोधित कर रहे थे।

राज्य मंत्री श्री कावरे ने कहा कि शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुष चिकित्सा पद्धति में अनेक औषधियां हैं। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी चिकित्सा पद्धति के और विस्तार पर जोर दिया। इस मौके पर मरीजों का नि:शुल्क इलाज किया गया। योग प्रशिक्षक द्वारा शहरी लोगों को योग करवाया गया।

प्रखंड स्तर पर मेगा कैंप लगाने के निर्देश

आयुष विभाग ने सभी विभागीय, जिला अधिकारियों और कॉलेज प्राचार्यों को पत्र लिखकर 5 जून तक ब्लॉक स्तर पर आयुष मेगा कैंप शुरू करने के निर्देश दिए हैं. शिविर में आम जनता को आयुर्वेद आधारित दिनचर्या और दिनचर्या के बारे में शिक्षित किया जाएगा. मेगा कैंप आयुर्वेदिक आहार के तहत बाजरे से तैयार स्वस्थ व्यंजनों को भी प्रदर्शित करेगा और नागरिकों को उन्हें बनाने का तरीका बताएगा। मेगा कैंप में तुलसी, नीम व अन्य औषधीय पौधों का भी वितरण किया जाएगा।

विभाग के अधीन कार्यरत 9 राजकीय आयुष महाविद्यालयों एवं 23 निजी महाविद्यालयों में विद्यार्थियों को बिजली व पानी की बर्बादी रोकने की समझाइश दी जाएगी। इस दौरान छात्रों को कॉलेज कैंटीन को साफ रखने की समझाइश दी जाएगी। आयुष विभाग ने मेगा कैंप और जन जागरूकता अभियान के फोटो और वीडियो www.MeriLIFE.org पर अपलोड करने के भी निर्देश दिए हैं।

Hind Trends

हिन्द ट्रेंड्स एक राष्ट्रीय न्यूज़ पोर्टल हैं , जिसका उद्देश्य देश- विदेश में हो रही सभी घटनाओ को , सरकार की योजनाओ को , शिक्षा एवं रोजगार से जुड़ी खबरों को देश की जनता तक पहुँचाना हैं। हिन्द ट्रेंड्स समाज के हित सदेव कार्यरत हैं।

Related Articles

Back to top button