मनोरंजन
Trending

‘डीलिस्ट मत करो या फिर मेरे दर्शकों की कॉन्टैक्ट डिटेल्स दो’– बुकमाईशो से बोले कुनाल कामरा

स्टैंड-अप कॉमेडियन कुनाल कामरा ने सोमवार को एक ओपन लेटर लिखा है, जिसमें उन्होंने टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म बुकमाईशो से गुज़ारिश की है कि या तो उन्हें प्लेटफॉर्म से हटाया न जाए, या फिर अब तक उनके शो में आए दर्शकों की कॉन्टैक्ट डिटेल्स उन्हें दे दी जाएं। कामरा ने ये खत अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर शेयर किया। ये मामला तब सामने आया जब शिवसेना (यूबीटी) का दावा था कि बुकमाईशो ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर कामरा की ‘गद्दार’ वाली टिप्पणी को लेकर उन्हें अपनी साइट से हटा दिया है। अपने लेटर में कामरा ने लिखा, “प्रिय बुकमाईशो, मुझे पता है कि आपको सरकार से रिश्ते अच्छे रखने हैं और मुंबई जैसा बड़ा एंटरटेनमेंट हब बिना राज्य की मदद के बड़े इवेंट्स जैसे कोल्डप्ले या गन्स एन रोज़ेज़ जैसे शोज़ करवा पाना मुश्किल है… लेकिन मेरी आपसे गुज़ारिश है कि या तो मुझे डीलिस्ट न करें या फिर मेरे दर्शकों की जानकारी मुझे दें, जो मैंने अपने सोलो शोज़ के ज़रिए आपके प्लेटफॉर्म से जोड़ी है।” 5 अप्रैल को भी कामरा ने एक पोस्ट में पूछा था कि क्या वाकई उन्हें बुकमाईशो ने हटा दिया है। उन्होंने लिखा था, “हैलो @bookmyshow, क्या आप ये कन्फर्म कर सकते हैं कि क्या मेरे शो आपकी साइट पर लिस्ट किए जा सकते हैं या नहीं? अगर नहीं, तो ठीक है, मैं समझता हूं…”

सोमवार को कामरा ने अपने दर्शकों से भी कहा कि वो बुकमाईशो का बहिष्कार करने या ऐप डिलीट करने जैसी अपील न करें, क्योंकि वो खुद इस तरह के बॉयकॉट के पक्ष में नहीं हैं। उन्होंने आगे लिखा, “बुकमाईशो को ये अधिकार है कि वो अपने बिज़नेस के लिए जो बेहतर समझे वो फैसला ले। लेकिन असल मुद्दा ये है कि जब आप आर्टिस्ट्स को अपने शोज़ उनकी खुद की वेबसाइट पर लिस्ट करने की इजाज़त नहीं देते, तो इसका मतलब होता है कि आप हमें हमारी अपनी ऑडियंस से काट देते हैं।” कामरा का कहना है कि बुकमाईशो उनके शोज़ के रेवेन्यू से 10% हिस्सा लेता है, लेकिन इसके बाद भी आर्टिस्ट्स को हर दिन 6 से 10 हज़ार रुपये तक का खर्च अपने शो का प्रचार करने में करना पड़ता है। ये एक बड़ा आर्थिक बोझ बन जाता है।

कामरा ने ये भी लिखा कि कोई कह सकता है कि डेटा प्रोटेक्शन की चिंता है, लेकिन असल सवाल ये है कि “कौन किस डेटा की हिफाज़त कर रहा है और किससे?” उनका कहना है, “मैं बस ये चाहता हूं कि अगर आप मुझे हटाने का फैसला लेते हैं, तो कम से कम मेरे शोज़ के ज़रिए जो ऑडियंस मैंने बनाई है, उसकी जानकारी मुझे दी जाए, ताकि मैं अपनी ज़िंदगी इज्ज़त से जी सकूं और अपने काम से कमाई जारी रख सकूं।” उन्होंने कहा कि जब वो किसी फेस्टिवल जैसे ‘पुणे कॉमेडी फेस्टिवल’ में 30 आर्टिस्ट्स के साथ परफॉर्म करते हैं, तो वो डेटा सभी का होता है, लेकिन उनके सोलो शोज़ के दर्शक उनकी अपनी ऑडियंस हैं। कामरा का ये खत उसी दिन सामने आया, जिस दिन उन्होंने बॉम्बे हाई कोर्ट में अपील की है कि उनके खिलाफ जो FIR दर्ज की गई है उसे रद्द किया जाए। साथ ही मद्रास हाई कोर्ट ने उनके लिए 17 अप्रैल तक अंतरिम अग्रिम ज़मानत भी बढ़ा दी है। कामरा ने ये भी कहा कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, इसलिए उन्होंने पुलिस से गुज़ारिश की है कि उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए ही पूछताछ के लिए बुलाया जाए।

वहीं सोशल मीडिया पर बहुत से लोग कामरा के समर्थन में सामने आए हैं और कह रहे हैं कि अगर बुकमाईशो ने उन्हें हटाया है, तो वे ऐप को ही डिलीट कर देंगे। एक यूज़र ने लिखा, “मैंने #BoycottBookMyShow का फैसला कर लिया है। जो ऐप शो के कंटेंट की जिम्मेदारी लेने लगे, वो ऐप ठीक नहीं। @bookmyshow को बस ये कहना था कि शो के कंटेंट के लिए हम जिम्मेदार नहीं हैं, लेकिन वो भी नहीं कह सके।” एक और यूज़र ने लिखा, “अगर बुकमाईशो ने कुनाल कामरा को हटाया है, तो चलो हम सब मिलकर बुकमाईशो का ऐप डिलीट कर देते हैं। अगर वो अपने अधिकार इस्तेमाल कर रहे हैं, तो हमें भी अपने करने चाहिए। #boycottbookmyshow #istandwithkunalkamra” कुनाल कामरा इस वक्त महाराष्ट्र में एक बड़ी राजनीतिक बहस के केंद्र में हैं। ‘नया भारत’ नाम के शो के दौरान उनकी टिप्पणियों को लेकर शिवसैनिकों ने जिस होटल और वेन्यू में शो हुआ था, वहां तोड़फोड़ की थी और कई FIR भी दर्ज की गई हैं। हालांकि, उनका यही नया शो यूट्यूब पर 1.3 करोड़ से ज़्यादा बार देखा जा चुका है।

Related Articles

Back to top button