
रायपुर – सुशासन तिहार 2025 के तहत रायपुर नगर पालिक निगम को आम जनता से प्राप्त सभी आवेदनों का महापौर श्रीमती मीनल चौबे, सभापति सूर्यकान्त राठौड़, आयुक्त विश्वदीप के निर्देशानुसार गुणवत्तायुक्त त्वरित समाधान किये जाने की कार्यवाही सभी जोनों द्वारा प्रतिदिन निरन्तर की जा रही है. सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत नगर निगम रायपुर के जोन क्रमांक 1 के स्वास्थ्य विभाग और नगर निवेश विभाग को आवेदन करते ही सम्बंधित नगर निगम जोन 1 के स्वास्थ्य विभाग और नगर निवेश विभाग की टीम द्वारा तत्काल नगर निगम जोन 1 के तहत आने वाले संत कबीर दास वार्ड क्रमांक 3 के तहत गोगांव में संचालित चखना सेंटर पर स्थल में पहुंचकर गन्दगी और अतिक्रमण से सम्बंधित शिकायत सही मिलने पर नगर निगम जोन 1 जोन अध्यक्ष गज्जू साहू, संत कबीर दास वार्ड पार्षद डाॅ. मनमोहन मनहरे, जोन 1 जोन कमिश्नर श्रीमती प्रीति सिंह के निर्देश पर कार्यपालन अभियंता डी. के. पैकरा, गजाराम कंवर, सहायक अभियंता शरद देशमुख, उप अभियंता सागर ठाकुर, मोहम्मद इम्तियाज अहमद, जोन स्वास्थ्य अधिकारी खेमलाल देवांगन की उपस्थिति में अतिक्रमण कर लगाया गया अवैध ठेला तत्काल हटाने और गन्दगी और अतिक्रमण को लेकर कुल 32800 रूपये का जुर्माना किये जाने की कार्यवाही करते हुए सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत प्राप्त आवेदन का जोन स्तर पर त्वरित समाधान किया।
