ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने ग्वालियर के वार्ड 8 एवं 1 में निरीक्षण के दिये निर्देश….
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने उपनगरी ग्वालियर के वार्ड 8 एवं 1 के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर निर्देश दिये. निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने सर्वप्रथम मालगढ़ा के वार्ड 8 स्थित राजीव आवास योजना में निर्मित आवासों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्थानीय निवासियों ने समस्याओं से अवगत होते हुए कहा कि सीवेज और पेयजल की समस्या बनी रहती है. ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने संबंधित अधिकारियों को स्थायी समाधान होने तक रोजाना नालों की सफाई करने के निर्देश दिए। साथ ही नई सीवर लाइन व पेयजल लाइन डालने का काम भी जल्द पूरा किया जाए।
वार्ड-1 में तिघरा रोड स्थित बजरंग कॉलोनी, गुप्तेश्वर कॉलोनी व होतमपुरा के निरीक्षण के दौरान स्थानीय निवासियों ने ऊर्जा मंत्री श्री तोमर को बिजली, पेयजल सहित सड़कों की समस्याओं से अवगत कराया. बिजली मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए।