मध्य प्रदेश

मंत्री श्री राजपूत -कोटवार राजस्व विभाग की स्थापना…

कोटवार राजस्व विभाग की आधारशिला है। विभाग के कार्यों में कोटवारों की भूमिका से इंकार नहीं किया जा सकता है। मैं मानता हूं कि आप लोगों को काम करने का मौका मिला है और मिलना भी चाहिए। उक्त बातें राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोबिंद सिंह राजपूत ने मध्य प्रदेश कोटवार संघ द्वारा केन्द्रीय पुस्तकालय मैदान में आयोजित धरने में कहीं. श्री राजपूत ने कोटवारों से धरना समाप्त करने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोटवारों को लेकर मुख्यमंत्री का नजरिया संवेदनशील है. हम जल्द ही सरकार की ओर से कोटवारों का सम्मेलन बुलाएंगे। कृपया निश्चिंत रहें कि सभी जायज मांगों को पूरा करने के लिए मेरी ओर से हर संभव प्रयास किया जाएगा,” श्री राजपूत ने कहा। राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि कोटवार साथी सही स्थान पर पहुंच गये हैं, इसलिए सभी को इस हड़ताल को समाप्त कर अपने-अपने स्थान को लौट जाना चाहिए।

ओलावृष्टि के आकलन में सहायता

मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि इस समय प्रदेश में बेमौसम बारिश और भारी बारिश से किसान परेशान हैं. आपको इस कार्य में निरंतर सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि गांव की हर स्थिति से कोटवार वाकिफ हैं, ताकि यह संदेश न जाए कि हम मुसीबत की घड़ी में किसानों का सहयोग नहीं कर रहे हैं.

एमपी। कोटवार संघ के अध्यक्ष श्री हरवीर सिंह यादव ने कहा कि प्रदेश में 36 हजार 650 कोटवार कार्यरत हैं. उन्होंने राजस्व मंत्री के समक्ष संघ की मांगों को रखा।

Hind Trends

हिन्द ट्रेंड्स एक राष्ट्रीय न्यूज़ पोर्टल हैं , जिसका उद्देश्य देश- विदेश में हो रही सभी घटनाओ को , सरकार की योजनाओ को , शिक्षा एवं रोजगार से जुड़ी खबरों को देश की जनता तक पहुँचाना हैं। हिन्द ट्रेंड्स समाज के हित सदेव कार्यरत हैं।

Related Articles

Back to top button