छत्तीसगढ़राज्य
Trending

गोधन न्याय योजना के तहत गौठान में 2359.38 क्विंटल गोबर की खरीद से किसानों और पशुपालकों को 4 लाख 71 हजार रुपये का मिला लाभ…..

ग्रामीण औद्योगिक पार्क से नए उत्साह और नई ऊर्जा से भरे उद्यमियों को पंख मिले हैं। सरकार की रीपा योजना ग्रामीण क्षेत्रों में समूह की महिलाओं और उद्यमियों के चेहरों पर विकास की रोशनी ला रही है। लघु उद्योगों को बढ़ावा देने की यह सार्थक पहल कारगर साबित हो रही है। डोंगरगढ़ विकासखण्ड के ग्राम कालकासा के रिपा गौठान में उत्कृष्ट अधोसंरचना का निर्माण किया गया है. हर्बल सॉफ्ट ड्रिंक यूनिट, कारपेंटर यूनिट, फ्रूट आइसक्रीम यूनिट, नमकीन उद्योग, गोबर पेंट निर्माण, अगरबत्ती निर्माण, सिलाई इकाई के लिए वर्कशेड बनाए गए हैं।

इधर, जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में रीपा के कार्य ने तेज गति से आकार लिया है। सखी समूह की महिलाओं ने जूस और आइसक्रीम बनाने का काम शुरू कर दिया है। बेल, अमारी और आम के विशेष स्वाद वाले शरबत के साथ-साथ दूध-क्रीम आइसक्रीम और तेंदू आइसक्रीम की स्थानीय मांग है। नवीनता से तेंदू की बर्फी बनाई गई है, जिसका विशेष स्वाद है। श्रीमती उषा नेताम ने बताया कि गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए यह कार्य शुरू किया गया है. जिससे अब तक करीब 17 हजार की आमदनी हो चुकी है। खट्टे आमरी भाजी शरबत बनाने की ट्रेनिंग दी गई है। यह सब्जी ग्रामीण क्षेत्रों में आसानी से उपलब्ध हो जाती है। स्थानीय स्तर पर उपलब्ध सब्जियों व तेंदू व अन्य सामग्री से उत्पाद बनाए जा रहे हैं। समूह की महिलाएं हिसाब-किताब करते हुए बचत करना सीख रही हैं। श्रीमती गीता बाई मंडावी ने बताया कि कुल्फी, आइसक्रीम बनाने का अच्छा प्रशिक्षण दिया गया है.

समूह की महिलाओं द्वारा मिश्रण-नमकीन बनाने के लिए मशीन लगाई गई है। जय मां दुर्गा स्वयं सहायता समूह की 10 महिलाएं मिलकर नमकीन बनाने का काम कर रही हैं। जिसमें 6 लाख 32 हजार रुपए की लागत से ड्रायर मशीन, मिश्रण निकालने व तेल फिल्टरिंग मशीन लगाई गई है। पल्स ग्राइंडिंग मशीन भी है। श्रीमती संतोषी उइके ने कहा कि यहां सभी महिलाएं एकजुट होकर कार्य कर रही हैं। श्रीमती माहेश्वरी ने कहा कि घर के पास ही रोजगार का अवसर मिला है। अब आपको धूप में नहीं जाना पड़ेगा। सभी वर्कशेड में छाया में बैठकर एक साथ काम कर रहे हैं। अमीन माता स्वयं सहायता समूह की गुनी बाई ने बताया कि गोधन न्याय योजना के तहत यहां गोठान में 2359.38 क्विंटल गोबर की खरीद की गई है. जिससे किसानों व पशुपालकों को 4 लाख 71 हजार रुपये का लाभ हुआ है। उन्होंने बताया कि वर्मी कम्पोस्ट की बिक्री से उन्हें 2 लाख 60 हजार रुपये की आय हुई है.

Hind Trends

हिन्द ट्रेंड्स एक राष्ट्रीय न्यूज़ पोर्टल हैं , जिसका उद्देश्य देश- विदेश में हो रही सभी घटनाओ को , सरकार की योजनाओ को , शिक्षा एवं रोजगार से जुड़ी खबरों को देश की जनता तक पहुँचाना हैं। हिन्द ट्रेंड्स समाज के हित सदेव कार्यरत हैं।

Related Articles

Back to top button