गेहूं के खेत में लगी भीषण आग, 60 बीघा फसल जलकर राख
बेलखेड़ा थाना अंतर्गत भैरोघाट गांव के खेत में अज्ञात कारणों से आग लग गई. बुधवार दोपहर हुए इस हादसे में करीब 25 एकड़ गेहूं जलकर राख हो गया। इसके अलावा आग में तीन घर, एक मोटरसाइकिल और बकरी के सात बच्चे भी जलकर खाक हो गए।
बेलखेड़ा पुलिस के अनुसार मनकेड़ी के समीप भैरोंघाट गांव में कल्याण सिंह, मुकेश प्रजापति, गोकुल आदिवासी किसानों के खेतों में दोपहर बाद आग लगने की सूचना मिली. इसकी सूचना मिलते ही सूचना देकर फायर ब्रिगेड को शाहपुरा थाने बुलाया गया। साथ ही ओमती पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना देकर जबलपुर नगर निगम व इंडियन अवल डिपो शाहपुरा से दमकल की गाडिय़ां मौके पर भेजने को कहा। दमकल की गाड़ियों को घटनास्थल पर पहुंचने में कुछ समय लगा।
नतीजतन हवा के संपर्क में आते ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और 25 एकड़ की खड़ी व कटी फसल सहित यहां बने मकान व कृषि कार्य में लगने वाले उपकरण, बच्चे मूक पशु जलकर खाक हो गए. अज्ञात कारणों से भैरोंघाट गांव में करोड़ों रुपये का नुकसान होने की खबर है, जिससे चार किसानों के खेतों में आग लग गयी.