छत्तीसगढ़राज्य

जिला अग्निशमन कार्यालय एवं नगर सेना अधिकारी नगर सेना बलरामपुर द्वारा अग्नि सुरक्षा सप्ताह का आयोजन

राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस 14 अप्रैल के अवसर पर नगर सेना बलरामपुर द्वारा आज अग्नि सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया।
14 से 20 अप्रैल 2023 तक आयोजित इस अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत जिले के नागरिकों को आग से बचाव और बचाव के उपायों के प्रति जागरूक करने के लिए अग्निशमन विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इस अवसर पर जिले के लोगों को आग से बचाव के उपायों के प्रति जागरूक करने के लिए पुराने बस स्टैंड से लेकर संयुक्त कलेक्टर के कार्यालय तक दमकल कर्मियों व जवानों का मौन समागम आयोजित किया गया. साथ ही अग्नि सुरक्षा बचाव कार्य के दौरान जान गंवाने वाले शहीदों की आत्मा की शांति के लिए समाहरणालय के कर्मचारियों एवं बलरामपुर नगर सेना के जिला सेनानी एवं अग्निशमन पदाधिकारी द्वारा दो मिनट का मौन रखा गया.


इस अवसर पर कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. ने कर्मचारियों/जवानों को अग्नि दुर्घटनाओं से होने वाले नुकसान एवं बचाव के उपायों के बारे में बताया तथा आग से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने की आवश्यकता के बारे में भी जनता को अवगत कराया.
इस अवसर पर सभी जवानों को आग से बचाव के उपायों के बारे में आम जनता को जागरूक करने के लिए सभी स्कूलों, कॉलेजों, हाट-बाजारों और सभी आवासीय और व्यावसायिक क्षेत्रों का दौरा करने का निर्देश दिया गया है। इस अवसर पर अन्य कलेक्टर श्री एसएस पैकरा, डिप्टी कलेक्टर श्री शशि चौधरी, उपमंडल अधिकारी (राजस्व) श्री भरत कौशिक, फायर स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारी उपनिरीक्षक अखिलेश कुमार, फायरमैन श्रवण कुमार लकड़ा, सुनील एक्का, फ्रांसिस जेवियर व मेजर संजय पटेल, शिवप्रवेश दुबे व नगर सेना के जवान मौजूद रहे।

Hind Trends

हिन्द ट्रेंड्स एक राष्ट्रीय न्यूज़ पोर्टल हैं , जिसका उद्देश्य देश- विदेश में हो रही सभी घटनाओ को , सरकार की योजनाओ को , शिक्षा एवं रोजगार से जुड़ी खबरों को देश की जनता तक पहुँचाना हैं। हिन्द ट्रेंड्स समाज के हित सदेव कार्यरत हैं।

Related Articles

Back to top button