मध्य प्रदेशराज्य

व्यावसायिक जमीन उपलब्ध कराने पर ध्यान, हाउसिंग बोर्ड की गतिविधियों की समीक्षा….

मध्यप्रदेश आवास एवं अधोसंरचना बोर्ड के अध्यक्ष पंडित आशुतोष तिवारी ने कहा है कि सभी उपायुक्त अपने जिलों में व्यावसायिक जमीन उपलब्ध कराने पर ध्यान दें. श्री तिवारी आज भोपाल के पर्यावरण भवन में बोर्ड की विकास गतिविधियों की समीक्षा कर रहे थे. अध्यक्ष श्री तिवारी एवं संभागायुक्त श्री चन्द्रमौलि शुक्ला ने संभाग द्वारा ठेकेदारों के विरूद्ध रि-डेंसिफिकेशन, सू-राज, आवासीय योजना, आवासीय अचल आश्रय योजना एवं निर्माणाधीन कार्यों की जिलेवार समीक्षा की. अध्यक्ष श्री तिवारी ने कहा कि आवासीय भूमि का चयन करते समय भूमि के आकार एवं प्रकार को न देखकर आवासीय सम्पदा के समीप आम आदमी को उपलब्ध सुविधाओं का ध्यान रखें।

योजना के लिए जमीन चिह्नित करें

संभागायुक्त श्री चंद्रमौलि शुक्ला ने अंचल उपायुक्तों को वर्चुअल माध्यम से कहा कि प्रत्येक जिले में कम से कम एक आवासीय एवं स्थाई आश्रय योजना प्रारंभ की जाये. इसके लिए जमीन का चयन करें। श्री शुक्ल ने इंदौर, उज्जैन, सागर, जबलपुर, रीवा और शहडोल के अंचलाधिकारियों से चर्चा की. श्री शुक्ल ने कहा कि अपने जिले में रिक्त शासकीय भूमि को चिन्हित कर ऑनलाइन पंजीयन करायें। उन्होंने कहा कि अटल आश्रय योजना के तहत ऐसी जमीन प्रस्तावित की जाए जो शहर से दूर न हो। बाजार मूल्य वाली भूमि।

आयुक्त श्री शुक्ल ने उच्च शिक्षा विभाग के तहत पुनर्घनीकरण प्रस्ताव पर गौर करने को कहा। इसके लिए प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करें और फिर उच्च शिक्षा विभाग तय करेगा कि किस प्रोजेक्ट पर काम करना है। उन्होंने उपायुक्त ग्वालियर को दतिया जिले में विभिन्न स्थानों पर करीब 50 एकड़ जमीन तलाशने को कहा। जिला कलेक्टर के साथ उपयुक्त भूमि के लिए ऑनलाइन आवेदन करें।

बैठक में अपर आयुक्त श्री एस.के.माहेर। श्री एस.के. वर्मा, श्री बी.एल. सोलंकी, उपायुक्त श्री एम.के. साहू, विभाग की मुख्य वास्तुकार श्रीमती सुनीता सिंह सहित जिला मुख्यालय के लगभग सभी अधिकारी उपस्थित थे.

Hind Trends

हिन्द ट्रेंड्स एक राष्ट्रीय न्यूज़ पोर्टल हैं , जिसका उद्देश्य देश- विदेश में हो रही सभी घटनाओ को , सरकार की योजनाओ को , शिक्षा एवं रोजगार से जुड़ी खबरों को देश की जनता तक पहुँचाना हैं। हिन्द ट्रेंड्स समाज के हित सदेव कार्यरत हैं।

Related Articles

Back to top button