छत्तीसगढ़
Trending

सिंधी काउंसिल द्वारा निशुल्क गुलाल वितरण शुरू 13 मार्च तक चलेगा वितरण

छत्तीसगढ़: सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा 9 मार्च रविवार को निशुल्क गुलाल वितरण का आयोजन पूज्य लाखेनगर सिंधी पंचायत से शुरू किया गया जिसमे बड़ी संख्या में महिला बच्चे ने आकर गुलाल लिया और जब गुलाल लेकर थैंक्यू अंकल कहा सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने बताया गुलाल हर्बल वितरण किया जा रहा है बच्चे बड़ी संख्या में गुलाल लेने के बाद इतना खुश हुए और झूमते हुए गुलाल लेकर गए इस अवसर पर ललित जैसिंघ संजय रहेजा धनेश मटलानी पार्षद अंबर अग्रवाल महेश पृथ्वानी भीमानदास बजाज दीपक कृपलानी बलराम मनधानी जय केशवानी हेमंत मेघानी आकाश बजाज मुखी चंदर देवानी उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button