तकनीकी
Trending

Galaxy Watch Ultra फ्री में चाहिए? सैमसंग का फिटनेस चैलेंज है मौका

अगर आप भी सैमसंग के फैन हैं, तो आपके लिए कंपनी एक ज़बरदस्त मौका लेकर आई है। दरअसल, सैमसंग ने अपने Walk-a-thon India Fitness Challenge के दूसरे सीज़न का ऐलान किया है, जिसमें हिस्सा लेने वालों के लिए एक खास इनाम रखा गया है। इस फिटनेस चैलेंज में अगर आप तय वक्त में दिए गए स्टेप्स पूरे कर लेते हैं, तो या तो आपको Galaxy Watch Ultra फ्री मिल सकती है या फिर आप इस स्मार्टवॉच पर अच्छा-खासा डिस्काउंट पा सकते हैं। चलिए, इस खास ऑफर के बारे में ज़रा विस्तार से जानते हैं… चैलेंज में पूरा करना होगा 2 लाख स्टेप्स यह चैलेंज सैमसंग हेल्थ ऐप के ज़रिए आयोजित किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत 21 अप्रैल से हो चुकी है और ये 20 मई 2025 तक चलेगा। इस एक महीने के दौरान आपको कुल मिलाकर 2 लाख कदम चलना होगा। जब यह इवेंट पूरा होगा, तो लकी ड्रा के ज़रिए 3 विजेता चुने जाएंगे और उन्हें Galaxy Watch Ultra गिफ्ट में दी जाएगी। वहीं, बाकी सभी प्रतिभागी जो 2 लाख स्टेप्स का टारगेट पूरा करेंगे, उन्हें इस स्मार्टवॉच पर 25 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी।

कंपनी का कहना है कि इस चैलेंज में हिस्सा लेने के लिए आपको Samsung Health ऐप में ‘Together’ टैब में जाकर रजिस्टर करना होगा। लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि यह ऑफर सिर्फ उन्हीं लोगों के लिए है जिनके पास सैमसंग गैलेक्सी डिवाइस है और उसमें हेल्थ ऐप इंस्टॉल है। साथ ही, सिर्फ कदम गिनना ही काफी नहीं है — रिवॉर्ड पाने के लिए आपको 26 मई से 15 जून के बीच दोबारा ऐप में लॉगिन करना होगा। अगर आप इस स्टेप को मिस कर देते हैं, तो ना आपको कोई इनाम मिलेगा और ना ही कोई छूट। कंपनी को इससे क्या फायदा है? आपको बता दें कि इससे पहले फरवरी में Walk-a-thon India का पहला एडिशन हुआ था, जिसमें देशभर से एक लाख से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया था। अब कंपनी इस नए एडिशन के ज़रिए न सिर्फ अपने फिटनेस फीचर्स को प्रमोट कर रही है, बल्कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपनी हाई-एंड वियरेबल डिवाइसेज़ की तरफ आकर्षित भी कर रही है।

इस खास अभियान के ज़रिए कंपनी Galaxy Watch Ultra को सामने लाना चाहती है, जो उसकी सबसे प्रीमियम स्मार्टवॉच में से एक है। ये उन लोगों को ध्यान में रखकर बनाई गई है जो अपनी हेल्थ पर खास ध्यान देते हैं और परफॉर्मेंस से समझौता नहीं करना चाहते। इस फिटनेस चैलेंज को इस वॉच से जोड़कर, सैमसंग अपने हेल्थ इकोसिस्टम से यूज़र्स को और मज़बूती से जोड़ने की कोशिश कर रही है। Galaxy Watch Ultra की कीमत कितनी है? फिलहाल, सैमसंग की यह प्रीमियम स्मार्टवॉच Reliance Digital पर ₹51,999 में मिल रही है। इसमें टाइटेनियम बिल्ड और 1.5 इंच का Super AMOLED डिस्प्ले मिलता है। यह वॉच उसी प्रोसेसर और सॉफ्टवेयर पर चलती है जो Galaxy Watch 7 में दिया गया है, लेकिन इसमें 10ATM तक की वॉटर रेसिस्टेंस दी गई है। खास बात ये है कि इसमें 590mAh की बैटरी लगी है, जिससे आप इसे पावर सेविंग मोड में करीब 100 घंटे तक चला सकते हैं.

Related Articles

Back to top button