Gold Silver Price Today: सोना 100 रुपये फिसला, चांदी 400 रुपये फिसली
वैश्विक स्तर पर बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 100 रुपये टूटकर 62,700 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 62,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
इस दौरान चांदी भी 400 रुपए की गिरावट के साथ 75,600 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। जबकि कारोबारी सत्र के दौरान यह 76,000 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिसमें) सौमिल गांधी के अनुसार, ”दिल्ली के बाजारों में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में 100 रुपये की गिरावट आई और यह 62,700 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर कारोबार करता दिखा।”
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स पर सोने का हाजिर भाव 2 डॉलर की गिरावट के साथ 2,018 डॉलर प्रति औंस रह गया। चांदी का भाव भी गिरावट के साथ 23.01 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि पिछले कारोबारी सत्र में यह 23.09 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी।
गांधी ने कहा कि बुधवार को फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की बैठक के ब्यौरे जारी होने हैं इस कारण व्यापारी सतर्क बने रहे। इससे ब्याज दरों पर अमेरिकी फेडरल रिजर्व के रुख का अंदाजा लगेगा।