छत्तीसगढ़
Trending

नौकरी पाने का सुनहरा मौका: Bhilai Mega Job Fair

Bhiali Job Fair : यह खबर उन युवाओं के लिए है जो नौकरी की तलाश कर रहे हैं। भिलाई में एक जून को मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है। यहां युवा अपनी योग्यता के अनुसार वॉक इन इंटरव्यू देकर अच्छी नौकरी पा सकेंगे।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार की घोषणा के मुताबिक आईटी सेक्टर की ओर बढ़ते हुए भिलाई में बीपीओ कॉल सेंटर खुलने जा रहा है. इसी कड़ी में यहां बड़ी संख्या में रिक्त पदों को भरा जाना है। इसके लिए नगर निगम व भिलाई नगर विधायक के सहयोग से एक जून को मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया गया है. मेगा जॉब फेयर का आयोजन टेक्नोटास्क बिजनेस सॉल्यूशन संस्था द्वारा किया जा रहा है। यहां बेरोजगार युवक-युवतियां अपनी योग्यता के अनुसार रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। उसके बाद उनके दस्तावेज की जांच की जाएगी और फिर वे सीधे वॉक इन इंटरव्यू के लिए पात्र होंगे। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। चयन समिति ने चयन के लिए कुछ मापदंड भी तय किए हैं, जिसके अनुसार अलग-अलग पदों पर भर्ती की जाएगी।
यहां लगेगा रोजगार मेला
मेगा जॉब फेयर का आयोजन भिलाई के खुर्सीपार क्षेत्र स्थित मंगल भवन में किया जाएगा। एक जून को आवेदन और साक्षात्कार समेत अन्य प्रक्रियाएं होंगी। उम्मीदवारों से समय का विशेष ध्यान रखने की अपील की गई है। 11 बजे से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।
ये योग्यताएं चयन के लिए निर्धारित हैं
अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है। यहां 12वीं से लेकर स्नातक पास युवा नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। उनके पास कंप्यूटर संचालन, हिंदी और अंग्रेजी भाषा में लिखने और बोलने का अनुभव होना चाहिए।


Bhiali Job Fair – अधिक जानकारी के लिए उनसे संपर्क करें

  1. नेहा साहू – 7974722241
  2. रचिता ठाकुर – 7869389579
  3. श्रुति झा – 9329931443
  4. चितरंजन – 9993405772
  5. शुभम ऊके – 9340733754
  6. सबा नसरीन – 7899827075

Hind Trends

हिन्द ट्रेंड्स एक राष्ट्रीय न्यूज़ पोर्टल हैं , जिसका उद्देश्य देश- विदेश में हो रही सभी घटनाओ को , सरकार की योजनाओ को , शिक्षा एवं रोजगार से जुड़ी खबरों को देश की जनता तक पहुँचाना हैं। हिन्द ट्रेंड्स समाज के हित सदेव कार्यरत हैं।

Related Articles

Back to top button