छत्तीसगढ़

IND Vs SA फाइनल पर भी बारिश का खतरा : कैसा है बारबाडोस का मौसम, पिछले 12 घंटे में बारिश का हाल, मैच हो पाएगा या नहीं

खेल डेस्क

नई दिल्ली, 29 जून 2024

आईसीसी टी20 विश्व कप को लेकर फैंस में गजब का उत्साह है. भारतीय टीम एक साल के भीतर फिर से आईसीसी फाइनल खेलने उतरेगी. पिछली बार टीम इंडिया को भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार मिली थी. साउथ अफ्रीका की टीम पहली बार किसी आईसीसी इवेंट के फाइनल में पहुंची है. दोनों ही टीम के फैंस इस मैच पर नजरें टिकाए बैठे हैं. मुकाबले का मजा बारिश की वजह से खराब हो सकता है. पिछले 12 घंटे में मौसम का मिजाज देखें तो अच्छा नहीं रहा.

बता दे कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज रात आईसीसी टी20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. बारबाडोस में खेले जाने वाले इस मैच पर बारिश का साया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान में मैच के दौरान 70 फीसदी बारिश होने की आशंका जताई जा रही है. भारतीय समय के मुताबिक टी20 विश्व कप फाइनल रात 8 बजे खेला जाना है. मुकाबले से 12 घंटे पहले झमाझम बारिश देखने को मिली है. वैसे फैंस को चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है. अगर आज मैच नहीं हुआ तो अगले दिन इसे खेला जा सकेगा.

टी20 विश्व कप फाइनल पर बारिश का साया है और भारतीय समय के मुताबिक सुबह साढे़ चार बजे बारबाडोस में जोरदार बारिश हुई है. सोशल मीडिया पर वरिष्ठ पत्रकार द्वारा एक वीडियो शेयर किया गया जिसमें बारबाडोस के मौसम का ताजा हाल भारतीय फैंस के लिए साझा किया गया. जो वीडियो सामने है उसमें जोरदार बारिश हो रही है. बारबाडोस के मौसम विभाग की तरफ से पहले ही अलर्ट जारी किया जा चुका है. शनिवार को तूफान आने की आशंका है और पूरे दिन बारिश होने का पूर्वानुमान जताया गया है

Related Articles

Back to top button