छत्तीसगढ़राज्य
Trending

‘हमर लैब्स’ ने बढ़ाई टेस्टिंग क्षमता, जिला अस्पतालों की हमर लैब में जांच की सुविधा…

राज्य के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में संचालित हमर प्रयोगशालाओं से मरीजों को स्थानीय स्तर पर विभिन्न प्रकार की जांच की सुविधा मिलती है। “ह्यूमर लैब” के साथ जिला अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में परीक्षण सुविधाओं में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। जिला चिकित्सालयों की हमर लैब द्वारा 120 प्रकार की जांच की सुविधा उपलब्ध करायी जाती है तथा स्वास्थ्य मंत्रालय एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की हमर लैब द्वारा 60 प्रकार की जांच की सुविधा उपलब्ध करायी जाती है. 1 अप्रैल, 2022 तक राज्य में 16 मानव प्रयोगशालाओं में कुल 57 लाख 46 हजार पैथोलॉजिकल, माइक्रोबायोलॉजिकल और बायोकेमिकल परीक्षण किए गए।


राज्य की पहली हमर लैब का शुभारंभ फरवरी 2020 में रायपुर जिला अस्पताल में किया गया। यहां एक अप्रैल, 2022 से अब तक 70 लाख 48 हजार 128 जांच की जा चुकी है। हमर लैब जिला अस्पताल सुदूर वनांचल बीजापुर में 6 लाख 96 हजार 357, हमर लैब जिला अस्पताल जगदलपुर में छह लाख 55 हजार 812, जिला अस्पताल कांकेर में छह लाख 52 हजार 698, जिला अस्पताल दुर्ग में पांच लाख 48 हजार 951 लाख 48 हजार 951 लाख 63 जिला चिकित्सालय में एक हजार 330 जिला चिकित्सालय सुकमा में 30 लाख 69 हजार 621 जिला चिकित्सालय बलौदाबाजार में 30 लाख 4 हजार 028 जिला चिकित्सालय राजनांदगांव में 20 लाख 38 हजार 195 जिला चिकित्सालय कोण्डागांव एवं बलरामपुर में 20 लाख 12 हजार 439 इस अवधि में एक लाख 74 जिला अस्पताल की हमर लैब में 589 हजार टेस्ट किए गए।

पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संचालित हमार लैब में अप्रैल 2022 से अब तक दो लाख 23 हजार 356 जांच की जा चुकी है. इस दौरान मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की हमर लैब में 10 लाख 12 हजार 839, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलारी में 70 हजार 052 व खरसिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 17 हजार 603 की जांच की गई. शासकीय मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर में इस वर्ष 6 फरवरी से हमर लैब भी संचालित हो रही है. वहां 6 फरवरी 2023 से 30 अप्रैल 2023 तक 20 लाख 55 हजार 738 टेस्ट किए गए।

Hind Trends

हिन्द ट्रेंड्स एक राष्ट्रीय न्यूज़ पोर्टल हैं , जिसका उद्देश्य देश- विदेश में हो रही सभी घटनाओ को , सरकार की योजनाओ को , शिक्षा एवं रोजगार से जुड़ी खबरों को देश की जनता तक पहुँचाना हैं। हिन्द ट्रेंड्स समाज के हित सदेव कार्यरत हैं।

Related Articles

Back to top button