मध्य प्रदेशव्यापार
Indore News: इंदौर की लक्ष्मीबाई अनाज मंडी में किसानों का हंगामा, सड़क पर उतरे, चक्काजाम
Indore News: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। इंदौर की लक्ष्मीबाई अनाज मंडी में मंगलवार सुबह किसानों ने हंगामा कर दिया। वे कम कीमत पर गेहूं खरीदी से नाराज थे। इसके बाद किसान सड़क पर उतर आए और एमआर-5 पर चक्काजाम कर दिया।
इन दिनों किसान बड़ी मात्रा में गेहूं लेकर इंदौर की मंडी पहुंच रहे हैं। यहां कम कीमत पर गेहूं खरीदी को लेकर किसान नाराज हो गए और हंगामा करते हुए रोड़ पर जमा लगा दिया । किसानों का आरोप है की व्यापारी कम कीमत में गेहूं खरीदकर मुनाफा वसूली कर रहे हैं । वहीं, नीलामी में गेहूं खरीदी करने वाले व्यापारी बोल रहे हैं कि गेहूं में नमी और कचरा ज्यादा होने पर कीमत कम मिल रही है । विवाद के बीच किसान एमआर-5 पर उतर आए और आवागमन रोक दिया। जानकारी मिलने के बाद अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं।