मध्य प्रदेशराज्य

Vande Bharat Train News: रानी कमलापति- नई दिल्ली वंदे भारत का ग्वालियर स्टापेज नहीं

Vande Bharat Train News: ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से नई दिल्ली के बीच प्रस्तावित मध्यप्रदेश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस का शेड्यूल पश्चिम मध्य रेलवे ने रेलवे बोर्ड को दिया है, लेकिन इसमें ग्वालियर स्टेशन पर ट्रेन का स्टापेज नहीं रखा है। अगर इस प्रस्तावित शेड्यूल को रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिल जाती है, तो ग्वालियर को वंदे भारत ट्रेन की सौगात नहीं मिल पाएगी।

यह स्थिति तब है, जबकि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली से ग्वालियर के बीच इस ट्रेन को चलाने की मांग की थी और इसके लिए रेल मंत्री से मुलाकात भी की है। पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार यह ट्रेन सुबह 5:55 बजे रानी कमलापति स्टेशन से रवाना होगी। इसके बाद ये ट्रेन भोपाल, बीना, झांसी होते हुए चलेगी, लेकिन इन स्टेशनों पर भी इसे स्टापेज नहीं दिया गया है। रानी कमलापति स्टेशन से नई दिल्ली के बीच सिर्फ आगरा स्टेशन पर इसे पांच मिनट का स्टापेज प्रस्तावित किया गया है। इसके बाद ये ट्रेन सीधे दोपहर 1:45 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वहीं नई दिल्ली से ट्रेन को दोपहर 2:45 बजे रवाना किया जाएगा। वहां से भी इसका स्टापेज आगरा स्टेशन पर ही दिया गया है। ये ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन पर रात 10:35 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन के संचालन का शताब्दी एक्सप्रेस पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

सप्ताह में छह दिन, लश्कर एक्सप्रेस का बदलेगा समय

स्वदेशी तकनीक से बनी सेमी हाईस्पीड आधुनिक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह में सिर्फ छह दिन चलेगी। इस ट्रेन का संचालन शनिवार को नहीं किया जाएगा। इस दिन ट्रेन के रैक का मेंटेनेंस किया जाएगा। इसके अलावा आगरा से लोकमान्य तिलक टर्मिनस तक जाने वाली लश्कर एक्सप्रेस का समय भोपाल स्टेशन पर क्रासिंग के वक्त वंदे भारत एक्सप्रेस से मिल रहा है। ऐसे में लश्कर एक्सप्रेस के समय को बदलने की संभावना जताई गई है।

Related Articles

Back to top button