छत्तीसगढ़

महासप्तमी आज: बिलासपुर के देवी मंदिरों में मां कालरात्रि के होंगे दर्शन

बिलासपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। चैत्र नवरात्र महासप्तमी पर मंगलवार सुबह से देवी मंदिरों सुबह से श्रद्धालू की भीड़ लगेगी। माता को प्रसन्न् करने भक्त कुमकुम व लाल पुष्प अर्पित करेंगे। पदयात्री आदिशक्ति मां महामाया रतनपुर में मां कालरात्रि स्वरूप का दर्शन कर आशीर्वाद भी लेंगे।

नवरात्र का सातवां दिन बेहद खास होता है। ज्योतिषाचार्य पंडित देव कुमार पाठक का कहना है कि इस दिन भक्तों और व्रतियों को चाहिए कि वे स्नान आदि से निवृत्त हो होकर मां कालरात्रि की पूजा आरंभ करें। पूजन से पहले कुमकुम, लाल पुष्प, रोली लगाएं, मां को नींबुओं की माला पहनाएं और उनके आगे तेल का दीपक जलाएं। लाल फूल अर्पित करें। इससे मां प्रसन्न् होंगी और सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करेंगी।

महासप्तमी पर मंगलवार संध्या से बिलासपुर में परंपरा के अनुसार श्रद्धालु भक्त मां महामाया के दरबार में माथा टेकने के लिए रतनपुर तक पदयात्रा कर दर्शन करेंगे। शहर से रतनपुर तक करीब 30 किलोमीटर रास्ते में शाम से लेकर पूरी रात रेला देखने को मिलेगा। न्यायधानी में नवरात्र को लेकर भक्तिमय माहौल है। शहर के मां काली मंदिर तिफरा, दुर्गा मंदिर जरहाभाठा, शीतला मंदिर लिंक रोड, सतबहिनिया मंदिर सरकंडा एवं देवरीखुर्द, दुर्गा मंदिर दयालबंद, मां नष्टी भवानी मंदिर शंकर नगर, मां महामाया गणेश नगर, त्रिपुर सुंदरी, मरीमाई रेलवे आदि देवी मंदिरों में भक्तिमय माहौल है।

काल से बचाती है मां कालरात्रि

मां नष्टी भवानी मंदिर के पुजारी पंडित रमेश तिवारी का कहना है कि नवरात्र के सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा होती है। सभी राक्षसों के लिए कालरूप बनकर आई मां दुर्गा कालरात्रि रूप में प्रकट हुई थीं। मान्यता है कि मां कालरात्रि अपने भक्तों को काल से बचाती हैं यानी मां के उपासक की अकाल मृत्यु नहीं होती है और उन्हें भूत, प्रेत या बुरी शक्तियों का भय नहीं सताता। मां कालरात्रि को गुड़ से बने मालपुआ का भोग अतिप्रिय है।

रतनपुर में दर्शन करने भीड़

आदिशक्ति मां महामाया, रतनपुर में इस साल 20 हजार ज्योतिकलश प्रज्ज्वलित किए गए हैं। दर्शन के लिए प्रारंभ से भीड़ है। महासप्तमी पर श्रद्धालूओं का तांता लगा रहेगा। ट्रस्ट द्वारा इसके लिए विशेष व्यवस्था भी की गई है। इसके अलावा सरकंडा स्थित पीतांबरा पीठ मंदिर परिसर में चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व पर श्री रुद्र चंडी महायज्ञ, श्रीमद् देवी भागवत कथा और भगवान श्रीराम की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मनाया जा रहा है। निर्वाण पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर श्री 108 श्री स्वामी विशोकानंद भारती महाराज हरिद्वार के श्रीमुख से श्रीमद् देवी भागवत का अमृत रसपान कराया गया। सोमवार को बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ रही।

Hind Trends

हिन्द ट्रेंड्स एक राष्ट्रीय न्यूज़ पोर्टल हैं , जिसका उद्देश्य देश- विदेश में हो रही सभी घटनाओ को , सरकार की योजनाओ को , शिक्षा एवं रोजगार से जुड़ी खबरों को देश की जनता तक पहुँचाना हैं। हिन्द ट्रेंड्स समाज के हित सदेव कार्यरत हैं।

Related Articles

Back to top button