मध्य प्रदेशराज्य
Trending

आध्यात्मिक और आर्थिक प्रगति के लिए मध्यप्रदेश समान रूप से सक्रिय….

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश आध्यात्मिक और आर्थिक प्रगति के लिये समान रूप से सक्रिय है। पर्यावरण संरक्षण में जनभागीदारी को बढ़ावा देने के साथ ही हरित ऊर्जा की कार्ययोजना तैयार की गई। मुख्यमंत्री ने यह बात शिष्टाचार मुलाकात के लिए आए संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के कार्यकारी निदेशक श्री एरिक सोलहेम को बताई।

यूथ ऑफ इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक श्री शैलेश सिंघल, कोलकाता थंडर बोल्ट्स के अध्यक्ष, श्री पवन कुमार पटोदिया, लाइफ कोच और दादासाहेब फाल्के अवार्डी, सुश्री आशना धानुका ने भी मुख्यमंत्री श्री चौहान से उनके निवास कार्यालय में मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में महिला सशक्तिकरण के लिए चलाये जा रहे कार्यक्रमों एवं योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने “सेवन ट्वीटिंग हैबिट्स फॉर चेंज – मास्टरिंग ट्विटर स्किल्स टू एम्पावर इंडियाज यूथ” भी जारी किया।

Hind Trends

हिन्द ट्रेंड्स एक राष्ट्रीय न्यूज़ पोर्टल हैं , जिसका उद्देश्य देश- विदेश में हो रही सभी घटनाओ को , सरकार की योजनाओ को , शिक्षा एवं रोजगार से जुड़ी खबरों को देश की जनता तक पहुँचाना हैं। हिन्द ट्रेंड्स समाज के हित सदेव कार्यरत हैं।

Related Articles

Back to top button