मुख्यमंत्री श्री चौहान सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल, 235 जोड़ों के सामूहिक विवाह….
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि विवाह के बंधन में बंधने वाले पुत्र-पुत्रियां अपनी आवश्यकता और इच्छा के अनुसार घर का सामान खरीदें, इसके लिए मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 49000 रुपये का चेक दान करने की व्यवस्था की गई है. यिप्पी। बेटी को बोझ न समझें, इसके लिए शादी तय करने की जिम्मेदारी भी राज्य सरकार की है। पुत्र और पुत्री समान होते हैं, आवश्यक है कि उन्हें समान मान-सम्मान मिले। मुख्यमंत्री श्री चौहान भोपाल स्टेट एयरपोर्ट से रतलाम मानोनिया महादेव जिले (आलोट विधानसभा क्षेत्र) में 235 जोड़ों के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में व्यावहारिक रूप से शामिल हुए. विवाह समारोह में सांसद श्री अनिल फिरोजिया, पूर्व विधायक श्री दीपेन्द्र सिंह गहलोत, श्री राजेन्द्र सिंह लुनेरा, श्री योगेन्द्र सिंह सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वर-वधू को सुखी, सुखी और प्रेमपूर्ण जीवन का आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी। बेटियों की विदाई पार्टी में मुख्यमंत्री ने ‘मामा की दुआएं लेती जा- जा तुझको सुखी संसार मिले’ गीत गुनगुनाया।