Met Gala 2025: शाहरुख खान की रॉयल एंट्री ने मचाया तहलका, K लॉकेट बना चर्चा का केंद्र

शाहरुख खान ने मेट गाला 2025 में मचाया धमाल, ‘K’ वाला लॉकेट और रॉयल लुक ने खींचा सबका ध्यान
बॉलीवुड के बादशाह, यानी शाहरुख खान, आजकल पूरी दुनिया में छाए हुए हैं। इसकी वजह भी खास है—शाहरुख ने दुनिया के सबसे बड़े और ग्लैमरस फैशन इवेंट्स में से एक, मेट गाला 2025 में पहली बार हिस्सा लिया है।
गले में ‘K’ वाला लॉकेट पहनकर दिखे SRK
मेट गाला 2025 में शाहरुख खान के रेड कार्पेट लुक की कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रही हैं। इस इवेंट में शाहरुख ने काले रंग का बहुत ही शाही सूट पहना था। उनके गले में कई हार थे, जिनमें से एक में बड़ा सा ‘K’ का लॉकेट लटक रहा था। लोगों का मानना है कि ये ‘K’ उनके टाइटल ‘किंग’ की तरफ इशारा है।
छड़ी पर टाइगर का सिर और सिर से पैर तक रॉयल लुक
शाहरुख ने हाथ में एक स्टाइलिश छड़ी भी पकड़ी हुई थी, जिसके ऊपर टाइगर का सिर बना हुआ था। मेट गाला में अपने डेब्यू के लिए उन्होंने डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी का ऑल-ब्लैक रॉयल आउटफिट चुना था। इस क्लासिक सूट के साथ उन्होंने सुनहरी चेन, अंगूठियां और भारी-भरकम गहनों से पूरा लुक कंप्लीट किया था। उनका ये अंदाज़ सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है।
मैनेजर पूजा ददलानी ने शेयर की तस्वीरें
शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर किंग खान के मेट गाला लुक की तस्वीरें शेयर की हैं। जैसे ही शाहरुख न्यूयॉर्क में अपने होटल से बाहर निकले, वहां पहले से मौजूद फैंस ने SRK… SRK… चिल्लाते हुए उनका ज़ोरदार स्वागत किया। इस दौरान शाहरुख ने हंसते हुए फैंस को फ्लाइंग किस दिया और कुछ लकी फैंस से हाथ भी मिलाया।
विदेशी मीडिया को बोले – “I’m Shah Rukh Khan”
एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है जिसमें शाहरुख खान विदेशी मीडिया के कैमरों के सामने खुद को बड़े ही शालीन अंदाज़ में इंट्रोड्यूस करते हुए कह रहे हैं – “I’m Shah Rukh Khan.” यह वीडियो इंटरनेट पर खूब चर्चा में है। इसके बाद उनसे उनके आउटफिट को लेकर सवाल किए गए, जिसे सब्यसाची ने डिज़ाइन किया था।
सब्यसाची बोले – शाहरुख के होटल के बाहर हो गई थी भगदड़
59 साल के शाहरुख खान और उनके डिज़ाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने रेड कार्पेट पर वोग को दिए गए इंटरव्यू में उनके लुक के बारे में बात की। सब्यसाची ने बताया कि शाहरुख दुनिया के सबसे बड़े सितारों में से एक हैं। जब वो मेट गाला के लिए होटल से निकले, तो बाहर मौजूद भीड़ इतनी ज़्यादा थी कि वहां लगभग भगदड़ मच गई थी।
ब्लू कार्पेट पर दिया सिग्नेचर पोज़
मेट गाला के ब्लू कार्पेट पर भी शाहरुख खान ने अपने फेमस सिग्नेचर पोज़ के साथ सबका दिल जीत लिया। वो लगातार मुस्कुराते हुए फैंस को हाथ हिला रहे थे और कुछ के साथ हाथ भी मिला रहे थे। साल के सबसे बड़े फैशन इवेंट में शाहरुख का ये अंदाज़ फैंस को दीवाना बना रहा है।



