मध्य प्रदेश
Trending

मंत्री सुश्री मीना सिंह ने मुख्यमंत्री अन्नदूत योजना के वाहनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना….

प्रदेश सरकार द्वारा हर वर्ग के कल्याण के लिए कई हितग्राही मूलक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। युवाओं को स्व-रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश सरकार दृढ़ संकल्पित है। मुख्यमंत्री अन्नदूत योजना में प्रदेश सरकार द्वारा हितग्राहियों को ऋण फाइनेंस कर वाहन उपलब्ध कराया गया है, जिससे वेयर हाउस से खाद्यान्न को उचित मूल्य दुकान तक पहुँचाने का कार्य किया जाएगा। उक्त आशय के विचार जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने उमरिया में मुख्यमंत्री अन्नदूत योजना के वाहन युवाओं को सौंपते हुए व्यक्त किये।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अन्नदूत योजना के माध्यम से शिक्षित युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है, जो उनके लिए लाभकारी सिध्द होगा। जो युवा दूसरों के किए काम करते थे, आज वह स्वयं के वाहनों के मालिक बने हैं। योजना से युवाओं का स्व-रोजगार स्थापित तो हुआ ही साथ ही पारिवारिक, आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण भी हुआ है।

मंत्री सुश्री सिंह ने चार वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया जिसमें 2 वाहन करकेली, एक वाहन मानपुर तथा एक वाहन पाली के लिए रवाना हुआ। हितग्राही अजय केरकेट्टा, राज भान सिंह, अमर बहादुर सिंह तथा अवनिश पटेल को वाहन की चाबी सौंपी गई।

Hind Trends

हिन्द ट्रेंड्स एक राष्ट्रीय न्यूज़ पोर्टल हैं , जिसका उद्देश्य देश- विदेश में हो रही सभी घटनाओ को , सरकार की योजनाओ को , शिक्षा एवं रोजगार से जुड़ी खबरों को देश की जनता तक पहुँचाना हैं। हिन्द ट्रेंड्स समाज के हित सदेव कार्यरत हैं।

Related Articles

Back to top button