राज्यमध्य प्रदेश
Trending

मंत्री सुश्री ठाकुर ने भगवान श्री जगन्नाथ से प्रदेश की खुशहाली की कामना….

संस्कृति, पर्यटन और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने कहा है कि भगवान श्री जगन्नाथ यात्रा के अवसर पर देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु जगन्नाथपुरी पहुंचते हैं। आप और हम सौभाग्यशाली हैं कि हम भगवान श्री जगन्नाथ को भोपाल ले आए क्योंकि भगवान भाव के भूखे हैं, जहां भाव से भगवान का स्मरण होगा, वहां भगवान का सानिध्य होगा। मंत्री सुश्री ठाकुर मानस भवन में श्रीकृष्ण चैतन्य प्रेम भक्ति संकीर्तन मंडल के 39वें वार्षिकोत्सव को संबोधित कर रही थीं। महोत्सव में भगवान श्री जगन्नाथजी की रथयात्रा रोशनपुरा चौक से न्यू मार्केट, मानस भवन श्यामला हिल्स तक निकाली गई।

मंत्री सुश्री ठाकुर ने भगवान श्री जगन्नाथ का पूजन कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। उन्होंने सभी भक्तों के साथ हरे राम-हरे कृष्ण गाया। मंत्री सुश्री ठाकुर ने कहा कि भारतीय संस्कृति की प्रमुख परंपरा अक्षुण्ण बनी रहे, इसके लिए सनातन धर्म के प्रत्येक व्यक्ति को सजग व जागरूक होकर परंपराओं के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वाह करना होगा. यदि आप सुख, शांति और संतोष के साथ रहना चाहते हैं तो आपको सनातन की पवित्र परंपराओं को अपने जीवन में अपनाना होगा। मानस भवन के अध्यक्ष श्री रघुनंदन शर्मा उपस्थित थे।

Hind Trends

हिन्द ट्रेंड्स एक राष्ट्रीय न्यूज़ पोर्टल हैं , जिसका उद्देश्य देश- विदेश में हो रही सभी घटनाओ को , सरकार की योजनाओ को , शिक्षा एवं रोजगार से जुड़ी खबरों को देश की जनता तक पहुँचाना हैं। हिन्द ट्रेंड्स समाज के हित सदेव कार्यरत हैं।

Related Articles

Back to top button