
छोटी-छोटी आदतें शादीशुदा जिंदगी पर भारी, कई रिश्ते टूटने की कगार पर
ग्वालियर। बदलती लाइफस्टाइल और अलग-अलग तरह की लतें अब रिश्तों में दरार डालने की सबसे बड़ी वजह बन रही हैं। कभी नशे की आदत, तो कभी मोबाइल फोन की लत—ये छोटी-छोटी बातें शादीशुदा जोड़ों के बीच बड़े झगड़ों की वजह बन रही हैं। ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं, जहां पति-पत्नी के बीच की दूरियां इतनी बढ़ गईं कि मामला कोर्ट तक पहुंच गया। ग्वालियर के कुटुंब न्यायालय में ऐसे कई केस चल रहे हैं, जहां या तो शादी के कुछ महीनों बाद ही रिश्ते बिगड़ गए या फिर कुछ सालों बाद छोटी-छोटी नोकझोंक ने बड़ा रूप ले लिया।
फोन की लत ने रिश्ते को कगार पर पहुंचाया
ग्वालियर किला गेट थाना क्षेत्र के एक मामले में अधिवक्ता प्रशांत चौहान बताते हैं कि एक जोड़े की शादी परिवार की रज़ामंदी से हुई थी। शुरुआत में सब ठीक था, लेकिन आठ महीने बाद दोनों के बीच झगड़े बढ़ने लगे। पति, जो एक व्यापारी है, का कहना था कि उसकी पत्नी दिनभर मोबाइल में लगी रहती थी। जब उसे टोका जाता तो बहस करने लगती थी। वहीं पत्नी का आरोप था कि ससुराल वाले उसे परेशान कर रहे थे। धीरे-धीरे विवाद इतना बढ़ा कि पत्नी मायके चली गई और महिला थाने में शिकायत दर्ज करवा दी। शुरू की दो काउंसलिंग में पति उसे वापस ले गया, लेकिन पांचवीं काउंसलिंग के दौरान वह उसे थाने में ही छोड़कर चला गया। इस बीच महिला गर्भवती भी हो गई थी। करीब तीन साल तक यह मामला कुटुंब न्यायालय में चला, फिर दोनों ने सुलह कर ली। हालांकि, उन्हें आज भी अफसोस है कि उनका बच्चा इस झगड़े के बीच बड़ा हुआ।
गुटखा की लत ने बसा-बसाया घर उजाड़ दिया
इस केस में युवती शिवपुरी की और युवक ग्वालियर का रहने वाला था। परिवार की सहमति से शादी हुई और बाद में लड़के को सरकारी नौकरी भी मिल गई। शादी को दस साल हो चुके थे, लेकिन आपसी विवाद चलते रहते थे।समस्या तब बढ़ी जब संतान नहीं हुई। डॉक्टर से सलाह ली गई तो उन्होंने युवती की गुटखा खाने की आदत को इसका कारण बताया और इसे छोड़ने की सलाह दी।पति ने भी कई बार पत्नी से गुटखा छोड़ने को कहा, लेकिन हर बार झगड़ा बढ़ जाता। डॉक्टर की सलाह के बाद जब उसने फिर से गुटखा छोड़ने को कहा, तो पत्नी ने उल्टा पति पर शक करना शुरू कर दिया और उस पर गलत आरोप लगाने लगी।बात इतनी बिगड़ गई कि पत्नी ने पति पर केस कर दिया। मामला कोर्ट पहुंचा तो तलाक की बात सामने आई। सुनने में आया कि पत्नी ने शर्त रखी कि या तो उसे 20 लाख रुपए दिए जाएं या फिर एक मकान। फिलहाल मामला फैमिली कोर्ट में लंबित है।
फोन चलाने से रोका तो पत्नी ने कर दिए 9 केस
इस केस में पति-पत्नी दोनों नौकरीपेशा थे। पत्नी को फोन चलाने और मायके में घंटों बात करने की आदत थी, जिससे शादी के कुछ दिनों बाद ही दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया।पति का कहना था कि पत्नी अपने मायके के इशारे पर चलती है और यही उनकी शादीशुदा जिंदगी में परेशानी की वजह बन रहा था। शुरुआत में छोटे-छोटे झगड़े होते थे, जिन्हें शांत कराने की कोशिश की जाती थी, लेकिन धीरे-धीरे विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों कोर्ट पहुंच गए।अगले तीन साल तक केस चलता रहा और इस दौरान पत्नी ने पति पर 9 केस दर्ज करवा दिए। बदले में पति ने भी अपनी पत्नी के खिलाफ 9 मामले दर्ज करवा दिए। जब तीन साल बाद भी झगड़ों का कोई हल नहीं निकला, तो दोनों ने आपसी सहमति से तलाक लेने का फैसला कर लिया। 20 लाख रुपए के सेटलमेंट के बाद दोनों के रास्ते अलग हो गए।
छोटी आदतें भी रिश्तों को कर सकती हैं बर्बाद
ये सभी केस बताते हैं कि कई बार छोटी-छोटी आदतें भी रिश्तों को खत्म करने की वजह बन सकती हैं। मोबाइल की लत, नशे की आदत या शक जैसी चीजें धीरे-धीरे रिश्तों को इतना खोखला कर देती हैं कि उन्हें संभालना मुश्किल हो जाता है। इसलिए ज़रूरी है कि रिश्तों में समझदारी और धैर्य रखा जाए ताकि किसी भी छोटी बात से परिवार न टूटे।