छत्तीसगढ़
Trending

निगम जोन 1 ने भनपुरी शराब अहाता और गोगांव शराब अहाता को अत्यधिक गन्दगी मिलने पर सीलबंद किया, 5 अवैध ठेले किये जप्त

 रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त  विश्वदीप के निर्देश पर नगर निगम जोन 1 स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जोन 1 जोन कमिश्नर हितेन्द्र यादव के नेतृत्व और कार्यपालन अभियंता  डी. के. पैकरा,  गजाराम कँवर, जोन स्वास्थ्य अधिकारी खेमलाल देवांगन की उपस्थिति में अभियान चलाकर जोन 1 के अंतर्गत भनपुरी शराब अहाता और गोगांव शराब अहाता को अत्यधिक गन्दगी मिलने और प्रतिबंधित डिस्पोजल गिलास और पानी पाउच अत्यधिक मात्रा में यत्र – तत्र बिखरे होने पर जोन कमिश्नर के निर्देश पर जोन स्वास्थ्य अधिकारी ने पंचनामा कार्यवाही कर भनपुरी शराब अहाता और गोगांव शराब अहाता को तत्काल सीलबंद करने की कार्यवाही की है. इसके साथ ही 5 अवैध ठेलों को वहाँ जप्त करने की कार्यवाही की गयी है.

Related Articles

Back to top button