छत्तीसगढ़
अब डोंगरगढ़ में रुकेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, ये होगा रुट और समय… देखें डिटेल्स
बिलासपुर, 6 मार्च 2024। रेलवे ने बिलासपुर-नागपुर-बिलासपुर 20825/20826 वन्दे भारत एक्सप्रेस का डोंगरगढ़ स्टेशन में ठहराव शुरू करने की घोषणा की थी और यह सुविधा 6 मार्च से शुरू हो रही है। नागपुर से चलने वाली ट्रेन 6 मार्च से तथा बिलासपुर से चलने वाली ट्रेन 7 मार्च से डोंगरगढ़ में एक-एक मिनट के लिए रुकेगी। बिलासपुर से निकलकर यह ट्रेन सुबह 9.21 बजे पहुंचकर 9.22 बजे छूटेगी। नागपुर से छूटने वाली ट्रेन शाम 16.29 बजे डोंगरगढ़ पहुंचकर 16.30 बजे रवाना होगी। फिलहाल यह ठहराव 6 माह के लिए प्रायोगिक तौर पर दिया गया है।