परिवहन विभाग के सचिव श्री एस. प्रकाश ने आज मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए राजमार्गों पर ब्लैक स्पॉट, राजमार्गों पर कैमरों के एकीकरण और टोल प्लाजा पर डेटा के कार्य की प्रगति की समीक्षा की. बैठक में, राजमार्गों पर घायलों के त्वरित उपचार के लिए एम्बुलेंस सेवाओं 108 और 1033 का त्वरित समन्वय सुनिश्चित करने, ब्लैक स्पॉट के लिए प्रभावी सुधारात्मक उपाय और राजमार्गों और टोल प्लाजा पर स्थापित कैमरों से डेटा का एकीकरण करने का निर्णय लिया गया ताकि ब्लैक के लिए प्रभावी सुधारात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। धब्बे। .
लीड एजेंसी (सड़क सुरक्षा) के अध्यक्ष श्री संजय शर्मा, संयुक्त परिवहन आयुक्त श्री वेदव्रत सिरमौर, प्रबंधक एनएचएआई श्री प्रखर अग्रवाल, उप निदेशक स्वास्थ्य डॉ. डी.के. ट्यूरे, डॉ. जी.जे. राव, एनआईसी के वरिष्ठ निदेशक श्री वाई.वी.एस. राव, पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता श्री राजकुमार रति, आरटीओ रायपुर श्री शैलभ साहू सहित परिवहन, पुलिस, पीडब्ल्यूडी, एम्बुलेंस सेवा 108, 1033 के अधिकारी उपस्थित थे।