छत्तीसगढ़

78 वें स्वतंत्रता दिवस पर पूर्व पार्षद इंद्रजीत ने कटोरातालाब, सिविललाइन, श्यामनगर, राजेंद्रनगर में किया ध्वजारोहण, वार्डवासियो को दी शुभकामनायें

𝐇𝐈𝐍𝐃𝐓𝐑𝐄𝐍𝐃𝐒

रायपुर, 15 अगस्त 2024

रायपुर नगर निगम सिविल लाइन वार्ड के पूर्व पार्षद एवं एल्डरमैन रहे इंद्रजीत राजपूत ने रायपुर में अपने वार्ड में कटोरातालाब, सिविललाइन, श्यामनगर, राजेंद्रनगर में स्वतंत्रता दिवस को प्रातः काल ध्वजारोहण कर सभी वार्डवासियो को बधाई दी | उन्होंने कहा कि इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस 2024 की आधिकारिक थीम ‘विकसित भारत’ है। यह थीम 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र में बदलने के सरकार के दृष्टिकोण का प्रतीक है। यह थीम बुनियादी ढांचे, प्रौद्योगिकी, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा जैसे प्रमुख क्षेत्रों में ध्यान केंद्रित करती है|

200 साल अंग्रेजों की गुलामी से 15 अगस्त 1947 को भारत को आजादी मिली थी. इस बार उसी आज़ादी का 78 वा स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम और हर्ष उल्लास के साथ गया | इस अवसर पर वार्ड के सभी सम्मानीय नागरिक उपस्थित थे |

बता दे कि श्री राजपूत राजनीती के अलावा सामाजिक कार्यों में अग्रणी है, प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियानहेतु “निक्षय मित्र” सम्मान से पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एवं राज्यपाल  द्वारा सम्मानित किये जा चुके है |

Related Articles

Back to top button