छत्तीसगढ़
Trending

हाइवे पर जलभराव की शिकायत पर निगम की त्वरित कार्रवाई, मुख्य नाले के पाट तोड़कर निकास सुगम बनाया

रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त विश्वदीप के निर्देश पर नगर निगम जोन क्रमांक 8 की जोन कमिश्नर राजेश्वरी पटेल द्वारा जोन स्वास्थ्य अधिकारी गोपीचंद देवांगन, स्वच्छता निरीक्षक रितेश झा की उपस्थिति में चन्दनडीह मार्ग में वीर सावरकर नगर वार्ड क्रमांक 1 में  राम धर्मकांटा के सामने हाईवे मार्ग में वर्षा के पानी के जमाव के कारण जलभराव की समस्या आने से सम्बंधित प्राप्त जनशिकायत पर स्थल पर वस्तुस्थिति की जानकारी लेने प्रत्यक्ष अवलोकन किया. स्थल निरीक्षण के दौरान मानसून में हाइवे मार्ग पर उक्त क्षेत्र में श्रीराम धर्मकांटा के समीप अधिकतर समय जल भराव की समस्या बनी रहने की जानकारी मिली. निरीक्षण के दौरान जोन 8 जोन कमिश्नर ने जोन स्वास्थ्य अधिकारी और स्वच्छता निरीक्षक को जल की निकासी करवाने मुख्य नाले पर बने पाटों को तोड़कर नाले की सफाई करवाने के निर्देश दिए. मुख्य नाले पर बने पाटों को तोड़ते ही जल की सुगमता से निकासी हो गयी और जलभराव से सम्बंधित प्राप्त जनशिकायत का त्वरित निदान हो गया। इसके तत्काल पश्चात इस सम्बन्ध में नगर निगम आयुक्त के निर्देश पर नगर निगम जोन 8 जोन कमिश्नर ने नगर निगम जोन 8 की ओर से राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के सम्बंधित क्षेत्र के प्रभारी अधिकारी को पत्र लिखकर हाइवे मार्ग में श्रीराम धर्मकांटा के समीप वार्ड क्रमांक 1 के क्षेत्र में मानसून में अधिकतर रहने वाली जलभराव की जनशिकायत को दूर करने समाधान हेतु शीघ्र आवश्यक कार्यवाही करने कहा है ।

Related Articles

Back to top button