छत्तीसगढ़राज्य
Trending

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के आमंत्रण पर उनके आवास पर पहुंचे पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र के बागबहार निवासी….

श्री भूपेश बघेल के आमंत्रण पर मुख्यमंत्री आवास पहुंचे पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र के बागबहार निवासी श्री गौरीशंकर यादव ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि हमने कभी नहीं सोचा था कि कभी मुख्यमंत्री हमारे यहां आएंगे. खाना हमने उन्हें देसी खाना खिलाया, जिसे मुख्यमंत्री ने बड़े चाव से स्वीकार किया। आज मुख्यमंत्री जी ने हमें अपने आवास पर भोजन के लिए आमंत्रित कर सम्मानित किया है।

सीतापुर विधानसभा के मेनपाट विकास प्रखंड के राजापुर गांव के रहने वाले श्री राजनाथ एक्का ने कहा कि हमने कभी नहीं सोचा था कि मुख्यमंत्री किसी आदिवासी किसान के घर आएंगे, उनके परिवार वालों ने कहा कि हमने लकड़ी की चटनी और कोयलरी भाजी खिलाई थी. . मुख्यमंत्री। आज मुख्यमंत्री आवास पर आकर बहुत अच्छा लग रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री को घर से लाया गुड़ और बैग से लीची भेंट की।

समारी विधानसभा के शंकरगढ़ से आया था, जहां से मुख्यमंत्री श्री बघेल ने पिछले साल 4 मई को आना शुरू किया था, शंकरगढ़ के श्री सत्यनारायण अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री अपने घर भोजन करने आए थे, उन्हें याद करते हुए आज हमें भोजन के लिए आमंत्रित किया, निम्नानुसार छत्तीसगढ़ की परंपरा सम्मानित।

Hind Trends

हिन्द ट्रेंड्स एक राष्ट्रीय न्यूज़ पोर्टल हैं , जिसका उद्देश्य देश- विदेश में हो रही सभी घटनाओ को , सरकार की योजनाओ को , शिक्षा एवं रोजगार से जुड़ी खबरों को देश की जनता तक पहुँचाना हैं। हिन्द ट्रेंड्स समाज के हित सदेव कार्यरत हैं।

Related Articles

Back to top button