मध्य प्रदेशराज्य
Trending

विश्व पर्यावरण दिवस पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा पौधरोपण औपचारिक निर्णय न हो….

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पौधारोपण औपचारिकता नहीं बल्कि एक संकल्प होना चाहिए। पौधे लगाकर हम पृथ्वी को बचाते हैं और अपनी सांसों को नियंत्रित करते हैं। मुख्यमंत्री ने नागरिकों से पौधे लगाने और उनके रख-रखाव की जिम्मेदारी लेने का भी आग्रह किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने यह बात विश्व पर्यावरण दिवस पर राजा भोज हवाई अड्डे के समीप पौधारोपण के बाद कही। मुख्यमंत्री के साथ गैर सरकारी संगठनों, सामाजिक संस्थाओं, रहवासी संघों, गायत्री परिवार, स्काउट गाइड, एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस व नागरिकों द्वारा पौधारोपण किया गया। मियावाकी पद्धति से 311 पौधे रोपे गए। ये शीशम, अमलता, पीपल, गूलर और झाड़ीदार पौधे जैसे बड़े पेड़ के पौधे थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि भौतिकता के कारण पृथ्वी पर अन्याय हुआ है। धरती माता के अंधाधुंध उपयोग से मौसम चक्र में बदलाव आया है। हम अपनी जीवन शैली में थोड़ा सा बदलाव करके और पौधे लगाकर पृथ्वी के स्वास्थ्य में सुधार कर सकते हैं। हमें अपने जन्मदिन, शादी की सालगिरह, परिवार की यादों और अपनी उपलब्धियों पर पेड़ लगाने की आदत डालनी चाहिए। बिजली, पानी की बचत और सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल से हम पर्यावरण संरक्षण में भी अपना योगदान दे सकते हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि उत्साह और सकारात्मक सोच के साथ पर्यावरण संरक्षण के कार्य की निरंतरता बनाये रखना आवश्यक है.

Hind Trends

हिन्द ट्रेंड्स एक राष्ट्रीय न्यूज़ पोर्टल हैं , जिसका उद्देश्य देश- विदेश में हो रही सभी घटनाओ को , सरकार की योजनाओ को , शिक्षा एवं रोजगार से जुड़ी खबरों को देश की जनता तक पहुँचाना हैं। हिन्द ट्रेंड्स समाज के हित सदेव कार्यरत हैं।

Related Articles

Back to top button