मध्य प्रदेशराज्य
Trending

लाड़ली बहना योजना से बहन अपनी और परिवार की जरूरतों को पूरा करने मे कामियाब……

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बहन के जीवन में सुधार लाना ही मेरे जीवन का लक्ष्य है। राज्य में अनेक महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इन योजनाओं में लाडली बहना की अनूठी योजना बहन को आत्मनिर्भर बनाएगी। अगले 10 जून से बहन के खातों में एक हजार रुपये की राशि ट्रांसफर की जाएगी। बहन अगले दिन 11 जून को यह राशि निकाल सकेंगी। उन्होंने कहा कि महिलाओं के हित में चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जमीनी स्तर पर निगरानी के लिए गांव-गांव लाडली बहना सेना का गठन किया जा रहा है। बहनों, कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की अनियमितता होने पर मुझे सूचित करने में संकोच न करें। मैं गड़बड़ी करने वालों को नहीं बख्शूंगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज झाबुआ में महिला सम्मेलन में शामिल हुए। बहनों ने भगोरिया नृत्य व पुष्पवर्षा से मुख्यमंत्री का स्वागत किया। बहनों ने मुख्यमंत्री को रक्षा सूत्र बांधा और बड़ी राखी भेंट की

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में कोई भी बहनगरीब या दबाव में नहीं रहेगी. मैं अपनी बहनों की आंखों में आंसू नहीं आने दूंगा। लाड़ली बहना योजना से बहन अपनी और परिवार की जरूरतों को पूरा कर सकेंगी। उन्होंने कहा कि महिलाओं को आजीविका के मिशन से जोड़ने से उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होती है। मेरा निर्णय है कि प्रत्येक बहन की मासिक आय 10,000 रुपये होनी चाहिए। उन्होंने बहनों से स्वयं सहायता समूहों से जुड़ने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब एक नए युग की शुरुआत हुई है जहां महिलाएं सशक्त होंगी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मैं झाबू को नमन करता हूँ जहाँ बेटा-बेटी में कोई भेदभाव नहीं होता। मैंने कई जगहों पर बेटियों के साथ भेदभाव होते देखा है। समाज की इस मानसिकता को बदलने के लिए प्रदेश में लाड़ली लक्ष्मी योजना की शुरुआत की गई। इस योजना की बदौलत बेटियों को अब बोझ नहीं वरदान माना जाता है। उन्होंने कहा कि बहनों के सम्मान के लिए हमने स्थानीय निकायों में महिलाओं के लिए 50 फीसदी आरक्षण किया है। इसी का परिणाम है कि आज हमारी अनेक बहनें पंच-सरपंचों, जनपदों एवं जनपद पंचायतों की सदस्य एवं अध्यक्ष बन गई हैं। पुलिस, शैक्षणिक एवं अन्य सरकारी भर्तियों में बेटियों के आरक्षण का भी प्रावधान किया गया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उपस्थित सभी बहनों से अपील की कि 10 जून की शाम को जब लाड़ली बहना योजना की राशि उनके खाते में आएगी तो वे अपने घरों में दीप जलाकर खुशियां मनायें. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अपने भावपूर्ण संवाद में कहा कि मैं अपनी बहनों के लिए जीने का वचन देता हूं और अगर मरना पड़ा तो बहनों के लिए मरूंगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गरीबों और महिलाओं के लिये बहुत काम किया है। मध्यप्रदेश में पिछली सरकार ने जिन योजनाओं को बंद कर दिया था, उन्हें हमने फिर से शुरू किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कन्या पूजन किया। आदिवासी समूहों ने भजनों की मनमोहक प्रस्तुति दी। महिलाओं ने लाड़ली बहना योजना पर आधारित एक नाटिका भी प्रस्तुत की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने एक लाख रुपये मानदेय देने की घोषणा की। दोनों पक्षों को 25 हजार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने विकास कार्यों की शुरुआत भी की और भूमि पूजन भी किया. साथ ही बहनों को स्वीकृति पत्र व लाडली बहना योजना के लाभ वितरित किए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जनसेवा की बहनों एवं मित्रों से बातचीत की और शासन की योजनाओं की प्रगति एवं क्रियान्वयन की जानकारी ली. झाबुआ के गिल रेस्ट हाउस में पीपल का पौधा भी लगाया गया। मुख्यमंत्री श्री चौहान का पारंपरिक रूप से झुलड़ी और पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया तथा स्मृति चिन्ह के रूप में धनुष-बाण भेंट किया गया।

मुख्यमंत्री ने उदयपुर शहर जिले में घर-घर जाकर स्वीकृति पत्र वितरण किया

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने झाबुआ प्रवास पर वार्ड क्रमांक 16 से उदयपुरिया बस्ती में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के स्वीकृति पत्र का वितरण किया. मुख्यमंत्री ने घर-घर जाकर बहनों को व्यक्तिगत रूप से स्वीकृति पत्र देकर परिवार का हालचाल जाना। बहनों ने अपने भाई शिवराज का गर्मजोशी से स्वागत और बधाई दी।

डिप्टी जीएस डामोर ने केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। युवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. निशांत खरे, अध्यक्ष इंदौर विकास प्राधिकरण श्री जयपाल सिंह चावड़ा, श्री भानु भूरिया, श्री काल सिंह भाबर, सुश्री निर्मला भूरिया, श्री शांतिलाल सहित बड़ी संख्या में नागरिक एवं महिलाएं बिलवाल, श्री हरिनारायण, जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Hind Trends

हिन्द ट्रेंड्स एक राष्ट्रीय न्यूज़ पोर्टल हैं , जिसका उद्देश्य देश- विदेश में हो रही सभी घटनाओ को , सरकार की योजनाओ को , शिक्षा एवं रोजगार से जुड़ी खबरों को देश की जनता तक पहुँचाना हैं। हिन्द ट्रेंड्स समाज के हित सदेव कार्यरत हैं।

Related Articles

Back to top button