मध्य प्रदेशराज्य

यूनानी मेडिकल कॉलेज में पीजी छात्रों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम हुआ शुरू…

आयुष विभाग द्वारा संचालित हाकिम सैयद जियाउल हसन राजकीय महाविद्यालय मनित हिल्स आयुष परिसर में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों का ओरिएंटेशन कार्यक्रम आज से शुरू हो गया।

महाविद्यालय की निदेशक डॉ. महमूदा बेगम ने कहा कि तीन विषयों में पीजी पाठ्यक्रम शुरू करने से राजधानी भोपाल के मरीजों को यूनानी चिकित्सा पद्धति से बेहतर इलाज मिल सकेगा. उन्होंने छात्रों से यूनानी चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे नए शोधों का अध्ययन करते रहने को कहा। कार्यक्रम में डॉ. भी बोले। इफ्तेखार अहमद, अध्यक्ष, संचालन समिति। कॉलेज में 22 छात्रों का पीजी में दाखिला कराया गया है।

चिकित्सा की यूनानी प्रणाली स्वास्थ्य देखभाल और चिकित्सा विज्ञान की लगभग 2500 वर्ष पुरानी प्रणाली है। इसकी शुरुआत ग्रीस (ग्रीस) से हुई थी। यूनानी पद्धति के मूल सिद्धांतों में ब्रह्मांड के 4 तत्वों वायु, जल, पृथ्वी और अग्नि का उल्लेख है। राज्य में सरकारी स्तर पर 64 यूनानी औषधालय चल रहे हैं।

Hind Trends

हिन्द ट्रेंड्स एक राष्ट्रीय न्यूज़ पोर्टल हैं , जिसका उद्देश्य देश- विदेश में हो रही सभी घटनाओ को , सरकार की योजनाओ को , शिक्षा एवं रोजगार से जुड़ी खबरों को देश की जनता तक पहुँचाना हैं। हिन्द ट्रेंड्स समाज के हित सदेव कार्यरत हैं।

Related Articles

Back to top button