प्रधानमंत्री 24 अप्रैल को रीवा यात्रा, मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों की समीक्षा…
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की रीवा की पावन धरती की यात्रा विंध्य को अनेक सौगात देगी। उनका आगमन मध्य प्रदेश के लिए एक संपत्ति है। प्रधानमंत्री का विंध्य देश में परंपरा के अनुसार ऐतिहासिक स्वागत किया जाना चाहिए।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज 24 अप्रैल पंचायती राज दिवस पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के रीवा आगमन की तैयारियों की समीक्षा एसएएफ बेस पर पहुंचकर अधिकारियों से मुलाकात कर आवश्यक निर्देश दिये. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस का शुभारंभ करेंगे और पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे। वह 7 हजार करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित जल जीवन मिशन योजना का शिलान्यास करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के 4 लाख से अधिक हितग्राहियों एवं गृह प्रवेश एवं संपत्ति अधिकार हितग्राहियों को लाभ वितरण किया जायेगा.
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर राज्य स्तरीय प्रदर्शनी एवं रीवा जिले की उपलब्धियों पर प्रदर्शनी आयोजित की जाये. बाणसागर बांध से सिंचाई क्षमता एवं उत्पादन में वृद्धि, सड़क जाल एवं सुरंगों के निर्माण, गुढ़ में स्थापित सौर ऊर्जा संयंत्र एवं व्हाइट टाइगर सफारी, बसावन मामा गो-वंश एवं वन्य विहार को जिला स्तरीय प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया जाए। . मंच की व्यवस्था, बैठक व पार्किंग की व्यवस्था, हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल तक की व्यवस्था आदि देखने के बाद आम जनता को आवश्यक निर्देश देंगे. प्रधानमंत्री ने जिला प्रशासन की तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि संस्कृति विभाग के समन्वय से बड़ी संख्या में लोक कलाकारों एवं लोकनृत्यों के कार्यक्रम आयोजित किये जायें. प्रधानमंत्री के आगमन पर मध्यप्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के लोकनृत्यों का परिचय एवं स्वागत किया जायेगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर सभी पंचायत प्रतिनिधियों, महिला स्वयं सहायता समूहों, प्रिय बहनों और विभिन्न सरकारी योजनाओं के हितग्राहियों को आमंत्रित किया जाए। कार्यक्रम का समन्वय सभी को करना चाहिए। रीवा कस्बे के घरों में पीले चावल बांटकर लोगों को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाए. साथ ही प्रज्ञावान वर्ग, स्वयंसेवी संस्थाओं आदि की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाए।
उधर, खजुराहो सांसद श्री वी.डी. शर्मा, प्रभारी मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह, सांसद श्री जनार्दन मिश्र, पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे.