तकनीकी
Trending

Poco फिर मचाने वाला है धमाल, दो नए फोन भारत में जल्द होंगे लॉन्च

Poco F7 Ultra जल्द ही भारत में दस्तक देने वाला है। कंपनी के एक सीनियर अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है। माना जा रहा है कि भारत में जो वर्ज़न लॉन्च होगा, उसमें वही खूबियां होंगी जो ग्लोबल वर्ज़न में दी गई हैं। मार्च में Poco F7 Ultra को कुछ चुनिंदा देशों में Poco F7 Pro के साथ लॉन्च किया गया था। हालांकि F7 Pro फिलहाल भारत में आने की संभावना नहीं है। लेकिन हाल ही में Poco F7 के एक बेस मॉडल को भारत के BIS (ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स) की वेबसाइट पर देखा गया है, जिससे इसके जल्द लॉन्च होने के संकेत मिलते हैं। Poco F7 Ultra की भारत में लॉन्चिंग कन्फर्म हो गई है। Poco इंडिया के हेड हिमांशु टंडन ने X (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर करते हुए Poco F7 Ultra की भारत में एंट्री की जानकारी दी है। उन्होंने ‘Knock Knock!!’ कैप्शन के साथ एक फोटो पोस्ट की, जिसमें वो Poco F7 Ultra फोन पकड़े हुए हैं और उसके प्रमोशनल पोस्टर के सामने खड़े हैं। उस फोटो पर लिखा है – ‘Ultravision sees everything’ यानी ‘Ultravision सब कुछ देखता है।’

गौर करने वाली बात ये है कि कुछ समय पहले हिमांशु टंडन ने X पर अपने फॉलोअर्स से पूछा था कि क्या कंपनी को भारत में Poco F7 Pro लाना चाहिए या Poco F7 Ultra? अब जो टीज़र आया है, उससे साफ हो गया है कि Poco अब भारत में Ultra वर्ज़न लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। भारत में जो Poco F7 Ultra आएगा, उसमें भी वही फीचर्स होने की उम्मीद है जो इंटरनेशनल वर्ज़न में दिए गए हैं – जैसे Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर, 5,300mAh की बैटरी जो 120W की फास्ट वायर्ड चार्जिंग और 50W की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है, और 6.67 इंच का 120Hz रिफ्रेश रेट वाला WQHD+ AMOLED डिस्प्ले। फोन में Android 15 पर बेस्ड HyperOS 2 मिलेगा। कैमरे की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें एक 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और एक टेलीफोटो लेंस भी शामिल है।

अमेरिका में Poco F7 Ultra की कीमत 599 डॉलर (करीब ₹51,000) से शुरू होती है, जबकि इसके टॉप वेरिएंट 16GB+512GB की कीमत 649 डॉलर (करीब ₹55,000) रखी गई है। यह फोन ब्लैक और येलो कलर ऑप्शन में आता है। फोन में IP68 रेटिंग दी गई है जिससे यह धूल और पानी से बचाव करता है, और सिक्योरिटी के लिए इसमें अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।

Ultra वर्ज़न के साथ-साथ Poco F7 का बेस मॉडल भी भारत में लॉन्च हो सकता है। इस फोन को हाल ही में BIS वेबसाइट पर 25053PC47I मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है, जिससे संकेत मिलता है कि यह फोन मई में भारत में लॉन्च हो सकता है। इस फोन में Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर, 1.5K डिस्प्ले, ग्लास बॉडी और मेटल फ्रेम मिलने की उम्मीद है। इसमें 7,550mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है जो 90W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

Related Articles

Back to top button