10 मार्च को दोपहर 2 बजे प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअल करेंगे महतारी वंदन योजना की पहली किस्त का वितरण

रायपुर। राज्य सरकार की बहुप्रतीक्षित महतारी वंदन योजना की पहली किस्त की राशि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 10 मार्च को दोपहर 2 बजे र्चुअल कार्यक्रम के तहत वितरण करेंगे। प्रदेश के 70 लाख विवाहित महिलाओं के खाते में योजना की प्रथम कि़स्त की राशि 700 करोड़ रुपए डाले जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने प्रदेश के लाखो महिलाओं के जीवन में एक नया उजियारा लाने का प्रयास किया है। महतारी वन्दन योजना से महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत होगी वहीं इस राशि से स्वास्थ्य, घरेलू खर्च, बच्चों के शिक्षा जैसे कार्यों में भी उपयोग कर सकेंगी।