राज्यमध्य प्रदेश
Trending

प्रधानमंत्री मोदी की मध्य प्रदेश यात्रा को शानदार और ध्यान रखा जाए….

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का 27 जून को भोपाल और शहडोल दौरा शानदार रहे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में भाग लेने आने वाले नागरिकों को कोई असुविधा न हो इसका ध्यान रखा जाए। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने का आदेश दिया. मुख्यमंत्री श्री चौहान आवासीय कार्यालय समत्व भवन में अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी और मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस भी उपस्थित थे।

पीवीसी आयुष्मान कार्ड का वितरण

बताया गया है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी शहडोल में पीवीसी आयुष्मान कार्ड वितरण योजना का शुभारंभ करेंगे। देश में पहली बार प्रदेश में 3 करोड़ 57 लाख आयुष्मान लाभार्थियों को डिजिटल आयुष्मान कार्ड वितरित किये जा रहे हैं। प्रधानमंत्री द्वारा कार्यक्रम के शुभारम्भ के बाद ग्राम पंचायत एवं नगर निकाय स्तर पर जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में पीवीसी कार्ड वितरित किये जायेंगे। पंचायत स्तर पर आयुष्मान ग्राम सभा होगी जिसमें आयुष्मान लाभार्थियों के नाम पढ़े जायेंगे। नगर निकायों में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गयी है.

सिकल सेल रोग को खत्म करने के लिए एक मिशन शुरू किया गया है

बताया गया है कि प्रधानमंत्री श्री मोदी शहडोल में राष्ट्रीय स्तर के सिकल सेल उन्मूलन मिशन 2047 का शुभारंभ करेंगे। लॉन्च कार्यक्रम में केंद्र सरकार के स्वास्थ्य, जनजातीय, आयुष मंत्रालयों के प्रतिनिधि और देश के 17 राज्यों के प्रतिनिधि ऑनलाइन शामिल होंगे। कार्यक्रम के तहत, राज्य के 20 आदिवासी बहुल जिलों के 89 विकास खंडों में लगभग 3,000 स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों के 2,000 से अधिक लाभार्थियों को सिकल सेल एनीमिया के लिए आनुवंशिक परामर्श कार्ड वस्तुतः वितरित किए जाएंगे। इन कार्डों में परीक्षण के बाद सिकल सेल रिपोर्ट होगी। प्रधानमंत्री श्री मोदी इस अवसर पर सिकल सेल ऑपरेशन गाइड लाइन का अनावरण और राष्ट्रीय सिकल सेल पोर्टल और डैश बोर्ड का भी शुभारंभ करेंगे। एक सिकल सेल मैनुअल भी सामने आएगा। कार्यक्रम का राज्य भर में 25,500 से अधिक स्थानों पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। इनमें एक प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ एक नागरिक अस्पताल शामिल है।

फ़िल्म की स्क्रीनिंग

प्रधानमंत्री श्री मोदी के कार्यक्रम में प्रदेश में सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन के संबंध में तैयार की गयी फिल्म प्रदर्शित की जायेगी। प्रधानमंत्री ग्रामीणों और जनता से सीधा संवाद भी करेंगे और एक सामूहिक भोज में भी शामिल होंगे। अपर प्रमुख सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान एवं प्रमुख सचिव जनजातीय कार्य सुश्री पल्लवी जैन गोविल ने कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी दी। पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री श्री राम खेलावन पटेल, कमिश्नर एवं कलेक्टर शहडोला ने वर्चुअल माध्यम से आगामी उपायों की जानकारी दी।

पीएम ने वंदे भारत ट्रेन रोकी

प्रधानमंत्री श्री मोदी 27 जून को भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर दो वंदे भारत ट्रेनों, भोपाल-इंदौर और भोपाल-जबलपुर को हरी झंडी दिखाएंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने रेलवे अधिकारियों को निर्देश दिये कि रेलवे स्टेशन पर होने वाले कार्यक्रम में प्रदेश के नागरिक प्रधानमंत्री का भाषण सुन सकें, ऐसी व्यवस्था की जाये।

Hind Trends

हिन्द ट्रेंड्स एक राष्ट्रीय न्यूज़ पोर्टल हैं , जिसका उद्देश्य देश- विदेश में हो रही सभी घटनाओ को , सरकार की योजनाओ को , शिक्षा एवं रोजगार से जुड़ी खबरों को देश की जनता तक पहुँचाना हैं। हिन्द ट्रेंड्स समाज के हित सदेव कार्यरत हैं।

Related Articles

Back to top button