मध्य प्रदेशराज्य
Trending

स्वस्थ शरीर और मन से समाज और राष्ट्र समृद्ध होता….

आज पूरी दुनिया प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में खड़ी है। उन्हीं के कारण योग को पूरे विश्व में स्वीकार और स्वीकार किया गया है। यह बात गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भोपाल की न्यू सेंट्रल जेल में सामूहिक योग के बाद कही. महानिदेशक जेल श्री अरविन्द कुमार, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री अशोक अवस्थी, डीआइजी जेल श्री संजय पांडे एवं श्री एम.आर. पटेल, एएसपी श्री अरविन्द कुमार दुबे, जेल अधीक्षक श्री राकेश भांगरे ने भी योगाभ्यास किया।

गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने सेंट्रल जेल के सभागार में 100 से अधिक कैदियों के साथ योग किया. जेल में करीब 3 हजार कैदियों ने एक साथ योग किया. उन्होंने कहा कि आज दुनिया के 180 देश एक साथ योग कर रहे हैं. यह हमें अहसास कराता है कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में हमारा देश एक बार फिर विश्व गुरु बन गया है। योग शरीर को स्वस्थ बनाता है, स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन और मस्तिष्क होता है। स्वस्थ समाज और समृद्ध देश के निर्माण का यही एकमात्र रास्ता है।

Hind Trends

हिन्द ट्रेंड्स एक राष्ट्रीय न्यूज़ पोर्टल हैं , जिसका उद्देश्य देश- विदेश में हो रही सभी घटनाओ को , सरकार की योजनाओ को , शिक्षा एवं रोजगार से जुड़ी खबरों को देश की जनता तक पहुँचाना हैं। हिन्द ट्रेंड्स समाज के हित सदेव कार्यरत हैं।

Related Articles

Back to top button