
रेनो इंडिया की कारें होंगी महंगी, अप्रैल से बढ़ेंगे दाम
कार बनाने वाली कंपनी रेनो इंडिया ने गुरुवार को घोषणा की कि वह अप्रैल से अपनी सभी कारों की कीमतों में 2% तक की बढ़ोतरी करने जा रही है।
हर मॉडल पर अलग-अलग बढ़ेगी कीमत
कंपनी के मुताबिक, हर मॉडल और वेरिएंट के हिसाब से कीमतों में बढ़ोतरी अलग-अलग होगी।
कीमत बढ़ाने की क्या वजह है?
रेनो इंडिया ने बताया कि बीते लंबे समय से इनपुट कॉस्ट (यानी कार बनाने में लगने वाली लागत) लगातार बढ़ रही है, जिसे कंपनी अब तक खुद ही वहन कर रही थी। लेकिन अब इस बढ़ती लागत की वजह से कारों की कीमतें बढ़ाना जरूरी हो गया है।
रेनो इंडिया के कंट्री CEO और MD वेंकटराम ममिल्लापल्ले ने कहा,
“हमने काफी समय तक कीमतें स्थिर रखने की पूरी कोशिश की, लेकिन लगातार बढ़ती लागत के चलते अब हमें दाम बढ़ाने का फैसला लेना पड़ा है।” उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी अब तक ग्राहकों को राहत देने के लिए लागत खुद झेल रही थी, लेकिन बेहतर क्वालिटी और नए इनोवेटिव प्रोडक्ट्स देने के लिए कीमतों में बदलाव जरूरी हो गया है।
कब से बढ़ रही हैं कीमतें?
यह फरवरी 2023 के बाद पहली बार है जब रेनो इंडिया अपनी कारों के दाम बढ़ाने जा रही है।
बाकी कंपनियां भी बढ़ा रही हैं दाम
रेनो इंडिया के अलावा, मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा मोटर्स, किया इंडिया और होंडा कार्स जैसी कई बड़ी कंपनियों ने भी अगले महीने से गाड़ियों की कीमतें बढ़ाने की योजना बनाई है। इन कंपनियों का भी कहना है कि बढ़ती इनपुट कॉस्ट के चलते यह कदम उठाना जरूरी हो गया है।