मध्य प्रदेशराज्य

राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री राजपूत ने 500 जोड़ों को नवविवाहित जीवन में प्रवेश….

सुरखी विधानसभा क्षेत्र के जैसीनगर मंडी परिसर में मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह योजना के तहत 500 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे. राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत अपनी पत्नी एवं सागर जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष सुश्री सविता सिंह राजपूत के साथ पहुंचे और उन्होंने नए वैवाहिक जीवन में प्रवेश किया.

मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि हम कन्यादान को यज्ञ के समान मानते हैं। जैसीनगर में 500 कन्याओं को एक साथ लाया गया जो एक बड़े यज्ञ के समान है। उन्होंने कहा कि मैं अपने परिवार के साथ इस महायज्ञ में शामिल होकर खुश हूं। सरकार ने लाडली लक्ष्मी और लाड़ली बहना जैसी कई योजनाएं शुरू की हैं ताकि हमारी माताओं और बहनों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके।

राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने कहा कि इसी तरह का भव्य समारोह पूर्व में राहतगढ़ में आयोजित किया गया था जहां 409 जोड़ों ने नवविवाहित जीवन में प्रवेश किया. मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत राहतगढ़ में पुन: सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे।

चेक से दिए उपहार 49 हजार

मंत्री श्री राजपूत ने रुपये के चेक दिये। विवाह समारोह में सभी नवविवाहितों को 49-49 हजार रु. श्रीमती। सविता सिंह राजपूत ने सभी बेटियों को साड़ियां और गिफ्ट आइटम भेंट किए और उन्हें शुभकामनाएं दीं।

Hind Trends

हिन्द ट्रेंड्स एक राष्ट्रीय न्यूज़ पोर्टल हैं , जिसका उद्देश्य देश- विदेश में हो रही सभी घटनाओ को , सरकार की योजनाओ को , शिक्षा एवं रोजगार से जुड़ी खबरों को देश की जनता तक पहुँचाना हैं। हिन्द ट्रेंड्स समाज के हित सदेव कार्यरत हैं।

Related Articles

Back to top button