छत्तीसगढ़
इंडियन आइडल 13 के विनर बने अयोध्या के ऋषि सिंह…..विराट कोहली भी हैं उनके फैन.
टीवी इंडस्ट्री के मशहूर सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 13’ को अपना विनर मिल गया है। चमचमाती ट्रॉफी इस बार उत्तर प्रदेश के अयोध्या के रहने वाले ऋषि सिंह ने अपने नाम कर ली है. ऋषि सिंह ने गुजरात के शिवम शाह, जम्मू के चिराग कोतवाल और बंगाल की बिदिप्ता चक्रवर्ती, देबस्मिता रॉय, सोनाक्षी को हराकर खिताब जीता। इंडियन आइडल के दर्शक ही नहीं बल्कि स्टार क्रिकेटर विराट कोहली भी ऋषि सिंह के फैन हैं. फैन्स को ऋषि की आवाज में कुछ ऐसा ही अरिजीत सिंह नजर आता है।
इंडियन आइडल 13 विजेता: इंडियन आइडल के विजेता बने ऋषि सिंह को सोनी टीवी से 25 लाख रुपये का चेक मिला। उपहार में नई कार भी मिली। पहले (देबोस्मिता रॉय) और दूसरे रनर अप (चिराग कोतवाल) को क्रमश: पांच लाख और तीन लाख रुपये का चेक मिला। जबकि बाकी कंटेस्टेंट को एक-एक लाख का चेक दिया गया।