इस्लाम को लेकर शाहरुख का बयान हुआ वायरल, पहलगाम घटना के बाद फिर चर्चा में आए किंग खान

शाहरुख खान का पुराना इंटरव्यू वायरल: इस्लाम पर कही ऐसी बात जिसने सबका दिल जीत लिया 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 लोगों की जान चली गई। इस दुखद घटना के बाद पूरे देश में गुस्से और गम का माहौल है। हर तरफ से अलग-अलग बातें हो रही हैं। इसी बीच शाहरुख खान का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शाहरुख इस्लाम और उसमें मौजूद दो अलग-अलग सोच के बारे में बात कर रहे हैं। इस क्लिप में शाहरुख कहते हैं कि जो इस्लाम ये आतंकवादी मानते हैं, वो मेरा इस्लाम नहीं है। ये मेरा धर्म नहीं हो सकता। अब इस वीडियो को लोग काफी शेयर कर रहे हैं और उस बयान की फिर से चर्चा हो रही है। आपको बता दें कि ये इंटरव्यू काफी पुराना है, जब मुंबई में 26/11 का आतंकी हमला हुआ था, यानी करीब 2008-2009 की बात है। उसी वक्त शाहरुख की फिल्म ‘माय नेम इज़ खान’ भी रिलीज़ होने वाली थी। इसी दौरान उन्होंने CNN-IBN को ये इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू में शाहरुख ने कहा था, “मैं झूठ नहीं बोलूंगा। दो-तीन साल पहले अगर कोई मुझसे कहता था कि आतंकवाद इस्लाम से जुड़ा हुआ है, तो मैं उस बात को मानने से मना कर देता था। लेकिन अब मैं चीज़ों को थोड़ा और समझ पाया हूं। जो इस्लाम ये आतंकवादी मानते हैं, वो हमारा इस्लाम नहीं है। वो हमारा धर्म नहीं हो सकता। क्योंकि अल्लाह की असली बात तो कुरान में लिखी हुई है और वो एकदम साफ-साफ है।”
शाहरुख आगे कहते हैं, “मैं कुरान अंग्रेजी में पढ़ता हूं ताकि अपने बच्चों को भी ठीक से समझा सकूं। उसमें लिखा है कि अगर आप किसी एक इंसान की मदद करते हैं या उसका दर्द कम करते हैं – चाहे वो हिंदू हो या मुसलमान – तो आप पूरी इंसानियत की मदद कर रहे होते हैं। और अगर आप किसी एक इंसान को तकलीफ देते हैं, तो आप पूरी इंसानियत को तकलीफ पहुंचा रहे होते हैं।” उन्होंने ये भी कहा, “अगर जंग जैसी कोई चीज़ होती भी है तो उसमें औरतों, बच्चों, जानवरों और फसल को नुकसान नहीं पहुंचाया जाना चाहिए। अगर कोई ऐसा करता है, तो उसे कभी जन्नत नहीं मिलेगी। बल्कि खुदा उससे और ज़्यादा सख्ती से पेश आएगा। यही असली इस्लाम है। ये अल्लाह की आवाज है।” शाहरुख ने यह भी कहा कि जो दूसरा इस्लाम ये आतंकवादी मानते हैं, वो किसी मौलवी की अपनी सोच है। “मैं किसी को बुरा नहीं कहना चाहता, लेकिन ये जो सोच है, वो अल्लाह की बात नहीं हो सकती। मैं सब लोगों से हाथ जोड़कर यही कहना चाहता हूं कि चाहे कोई भी धर्म हो – हिंदू, मुस्लिम, ईसाई – अगर हम अपनी आने वाली पीढ़ी को अपने धर्म की असली और सच्ची बात समझा पाएं, तो शायद दुनिया बेहतर बन सके। क्योंकि ना गीता में, ना कुरान में, और ना ही बाइबल में कहीं लिखा है कि किसी को दुख देने से आपको स्वर्ग मिलेगा।” अब शाहरुख का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया है। लोग इसे खूब शेयर कर रहे हैं और उनके विचारों की जमकर तारीफ कर रहे हैं। उनके फैंस भी इस इंटरव्यू को दिल से सराह रहे हैं।