छत्तीसगढ़राज्य

स्वास्थ्य सेवाओं का सुदृढ़ीकरण एवं वर्ष 2023-24 की कार्ययोजना पर चर्चा…

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव श्री प्रसन्ना आर. ने आज विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों में विभाग के साथ मिलकर काम करने वाले अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय संगठनों और गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) की बैठक ली। उन्होंने नवा रायपुर स्थित स्वास्थ्य भवन में आयोजित बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने और सरकारी अस्पतालों के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को उपचार उपलब्ध कराने पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने सहकारी संस्थाओं के सहयोग से स्वास्थ्य क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की तथा उन्हें और प्रभावी बनाने के निर्देश दिये. बैठक में निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं श्री भीम सिंह, निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन श्री भोस्कर विलास संदीपन, निदेशक महामारी नियंत्रण डॉ. सुभाष मिश्रा और स्टेट एनजीओ के नोडल अधिकारी डॉ. कमलेश जैन भी बैठक में शामिल हुए. WHO, UNICEF, Zapigo, IPAS, UNDP, USAD, एविडेंस एक्शन,

स्वास्थ्य विभाग के सचिव श्री प्रसन्ना आर. ने बैठक में सभी सहयोगी संगठनों और गैर-सरकारी संगठनों से इस वर्ष की थीम ‘सभी के लिए स्वास्थ्य’ को विश्व स्वास्थ्य दिवस पर साकार करने की अपील की. उन्होंने सभी संस्थाओं को लोगों को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। विश्व स्वास्थ्य संगठन के श्री उरया नाग ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से ‘हेल्थ फॉर ऑल’ के विभिन्न आयामों की जानकारी दी।

श्री प्रसन्ना ने राज्य में स्वास्थ्य विभाग के सहयोगी संगठनों और गैर सरकारी संगठनों द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं की सराहना की। उन्होंने बैठक में शामिल विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों से कहा कि यदि जमीनी स्तर पर लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में कोई कमी रह जाती है तो वे विभाग को इसकी जानकारी दें, ताकि कमियों को दूर कर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जा सकें. नागरिकों को प्रदान किया गया। जा सकता है। उन्होंने आईएमआर और एमएमआर की दर कम करने के लिए काम करने को कहा। उन्होंने राज्य में हो रहे डेथ ऑडिट का अध्ययन कर विस्तृत रिपोर्ट देने को भी कहा।

बैठक में अन्तर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय सहयोगी संगठनों एवं गैर सरकारी संगठनों द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों की कार्य योजना एवं गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की गयी. सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के सुझाव भी रखे। राज्य में, विभिन्न अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय संगठन और गैर-सरकारी संगठन कैंसर, मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, टीबी, फाइलेरिया, बुजुर्ग स्वास्थ्य, चिकित्सा ऑक्सीजन सेवाओं के समर्थन और गैर-संचारी रोगों के साथ-साथ निदान में अपनी विशेष सेवाएं प्रदान करते हैं। स्वास्थ्य सेवाएं। मजबूत करने में भी योगदान दे रहे हैं।

Hind Trends

हिन्द ट्रेंड्स एक राष्ट्रीय न्यूज़ पोर्टल हैं , जिसका उद्देश्य देश- विदेश में हो रही सभी घटनाओ को , सरकार की योजनाओ को , शिक्षा एवं रोजगार से जुड़ी खबरों को देश की जनता तक पहुँचाना हैं। हिन्द ट्रेंड्स समाज के हित सदेव कार्यरत हैं।

Related Articles

Back to top button