छत्तीसगढ़

यात्रियों से भरी बस का फटा टायर, अनियंत्रित होकर बर्तन दुकान में जा घुसी बस, 25 से अधिक लोगों को आई मामूली चोट

बालोद। Balod Accident News: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आई है। जहां ग्राम सनौद में यात्रियों से खचाखच भरी बस के सामने का टायर फट जाने से अनियंत्रित होकर बस एक बर्तन के दुकान में जा घुसी। जिससे बस में सवार यात्रियों को मामूली चोट आई हैं। वहीं दुर्घटना में बस के सामने का हिस्सा काफी क्षतिग्रस्त हो गया।

क्षमता से अधिक यात्री बस में थे सवार

मिली जानकारी अनुसार बुधवार करीबन 1 बजे पायल कम्पनी की बस सीजी 07 ई 0466 गुंडरदेही से धमतरी की ओर जा रही थी। बस में करीबन 60 से अधिक यात्री सवार थे। यानी क्षमता से अधिक यात्री बस में सवार थे। तभी ग्राम सनौद में बस के सामने का टायर फट गया। जिससे बस अनियंत्रित हो गई। वहीं अनियंत्रित बस एक बर्तन के दुकान में जा घुस, जिसमें बस में सवार 25 से अधिक लोगों को मामूली चोट आई है। हालांकि किसी भी प्रकार की अनहोनी की खबर सामने नहीं आई हैं।

चालक और परिचालक पुलिस हिरासत में

वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची सनौद पुलिस ने बस के चालक और परिचालक को हिरासत में ले लिया है। और आगे की जांच में पुलिस जुट चुकी हैं। बताया जा रहा है कि निर्धारित सीट से अधिक यात्री बस में सवार थे। और बस के टायर घिस चुके हैं व पुराने हैं। आपको बता दे कि जिले के कई रूटों में कंडम व अनफिट बसों को दौड़ाया जा रहा है। सारे नियम कायदों को ताक पर रख बस संचालक सरपट बसों को दौड़ा रहे है। वहीं पुलिस भी समय-समय पर ऐसे अनफिट बसों के खिलाफ कार्रवाई करती रहती है।

Hind Trends

हिन्द ट्रेंड्स एक राष्ट्रीय न्यूज़ पोर्टल हैं , जिसका उद्देश्य देश- विदेश में हो रही सभी घटनाओ को , सरकार की योजनाओ को , शिक्षा एवं रोजगार से जुड़ी खबरों को देश की जनता तक पहुँचाना हैं। हिन्द ट्रेंड्स समाज के हित सदेव कार्यरत हैं।

Related Articles

Back to top button