मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने आगामी परिषद चुनाव को लेकर कानून व्यवस्था को लेकर बैठक की
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने आगामी परिषद चुनाव को लेकर कानून व्यवस्था को लेकर बैठक की
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अनुपम राजन ने आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए पुलिस विभाग द्वारा की जाने वाली तैयारियों के संबंध में बैठक भोपाल के निर्वाचन सदन में की. श्री राजन ने विधानसभा निर्वाचन 2018, लोक सभा निर्वाचन 2019 के दौरान दर्ज प्रकरणों के निराकरण की स्थिति की भी समीक्षा की। साथ ही आगामी संसदीय निर्वाचन-2023 की विधि-व्यवस्था की जानकारी समय पर उपलब्ध कराना, पुलिस पोर्टल फिक्स करना, पुलिस नोडल अधिकारियों की समय से नियुक्ति करना जिलों में चुनाव की घोषणा से पूर्व जिले की कानून व्यवस्था की समय पर जानकारी सुनिश्चित करने के लिए प्रकरणों की जानकारी एवं निराकरण प्रकरणों की साप्ताहिक आधार पर जानकारी देने के निर्देश दिये गये.
पुलिस महानिरीक्षक श्री संजय तिवारी (कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा) ने बताया कि 2018 के विधानसभा चुनाव में 1244 मामले दर्ज किये गये थे. अदालत में 1,078 मामलों में अभियोग पेश किए गए। इनमें से 577 प्रकरणों का निराकरण एवं 163 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। 3 मामले पुलिस जांच के दायरे में हैं। इसी तरह 2019 के लोकसभा चुनाव में 731 मुकदमे दर्ज हुए और 608 मुकदमे कोर्ट में दाखिल हुए. 383 मामले अदालत ने निपटाए और 114 मामले पुलिस ने दर्ज किए हैं। पुलिस 9 मामलों की जांच कर रही है। श्री राजन ने लम्बित प्रकरणों के निस्तारण के लिये विशेष प्रयास करने के निर्देश दिये। बैठक में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजेश कुमार कौल, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री बसंत कुर्रे, सहायक पुलिस महानिरीक्षक सुश्री आभा टोपो उपस्थित थे.