मध्य प्रदेशराज्य
Trending

पन्ना, उमरिया और डिंडोरी के कार्यक्रम व्यवस्थित मुख्यमंत्री ने की समीक्षा…..

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पन्ना गौरव दिवस, उमरिया में महिला सम्मेलन, रोजगार दिवस/निवेश प्रोत्साहन अनुदान वितरण एवं डिंडोरी में रजत जयंती समारोह का आयोजन और बेहतर ढंग से किया जाये. उन्होंने कहा कि पन्ना सहित अन्य जिलों में गौरव दिवस एवं लाड़ली बहना सम्मेलनों की तैयारी पूरी कर ली जाये. सुनिश्चित करें कि कार्यक्रम स्थल पर नर्सों और नागरिकों को गर्मी से बचाने के लिए उचित सावधानी बरती जाए। प्यारी बहन, सम्मेलनों में आने वाली बहनों को कोई परेशानी न हो। सोशल मीडिया समेत विभिन्न प्लेटफॉर्म पर कार्यक्रम का खूब प्रचार-प्रसार किया जाए। आनंद और उत्साह का माहौल बनाएं। गीत-संगीत का माहौल बनाना चाहिए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंत्रालय में 22 मई को पन्ना, 24 मई को उमरिया तथा 25 मई को डिंडोरी जिले में होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों की वर्चुअल समीक्षा की.

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पन्ना का गौरव दिवस 22 मई को छत्रसाल स्टेडियम में होगा. इसी दिन कृषि महाविद्यालय और रेलवे स्टेशन का भूमि पूजन भी होगा. केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहेंगे।

रजत जयंती समारोह एवं महिला सम्मेलन 25 मई को डिण्डौरी में होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान डिंडोरी नर्मदा यात्रा के विजन डॉक्यूमेंट का लोकार्पण एवं विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ वितरण भी करेंगे। साथ ही आदिम जाति कल्याण केन्द्र बड़गांव शाहपुरा में सिंगली नदी घाट का लोकार्पण, नर्मदांचल विद्यापीठ एवं छात्रावास का शिलान्यास किया जायेगा.

मुख्यमंत्री श्री चौहान 24 जून को उमरिया में महिला सम्मेलन एवं रोजगार दिवस एवं निवेश प्रोत्साहन अनुदान वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री भूमि अधिकार दस्तावेजों के वितरण एवं विकास कार्यों का शुभारंभ एवं शिलान्यास करेंगे. साथ ही आकाश कोट समूह नल-जल योजना और करणपुरा नल-जल योजना का भूमि पूजन भी किया जाएगा।

Hind Trends

हिन्द ट्रेंड्स एक राष्ट्रीय न्यूज़ पोर्टल हैं , जिसका उद्देश्य देश- विदेश में हो रही सभी घटनाओ को , सरकार की योजनाओ को , शिक्षा एवं रोजगार से जुड़ी खबरों को देश की जनता तक पहुँचाना हैं। हिन्द ट्रेंड्स समाज के हित सदेव कार्यरत हैं।

Related Articles

Back to top button