
धार, बाकानेर: धार ज़िले के बाकानेर के पास एक बारात बस हादसे का शिकार हो गई, जो बड़दा पुनर्वास की ओर जा रही थी। अचानक बस पलट गई और इस हादसे में एक महिला की जान चली गई। वहीं, दूसरी घटना में धार के नागेश्वर के पास एक ट्रेलर की टक्कर से भी एक महिला की मौत हो गई।
बस के नीचे आ गई महिला
जानकारी के अनुसार, नागदा जंक्शन से बारात लेकर जा रही बस सुबह करीब 5 बजे मान नदी के किनारे रुकी थी। इस दौरान कुछ महिलाएं बस में बैठ गईं और बारात में शामिल पुरुषों ने बस को धक्का देकर स्टार्ट करने की कोशिश की। सड़क पर ढलान होने के कारण बस पीछे की ओर लुड़की और किनारे बने टीन शेड वाले ढाबे को तोड़ते हुए पलट गई। इस हादसे में वहां खड़ी एक महिला बस के नीचे दब गई और मौके पर ही उसकी जान चली गई। हादसे के बाद बारातियों में अफरा-तफरी मच गई। जो महिलाएं अंदर थीं, उन्होंने किसी तरह से बाहर निकलकर जान बचाई। आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे। फिर क्रेन बुलाकर बस को हटाया गया और नीचे दबी महिला बबीता, पति रामुसिंह को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
नागेश्वर में तेज रफ्तार ट्रेलर ने कार को मारी टक्कर
एक दूसरी घटना में, उज्जैन से राजगढ़ जा रहा जैन परिवार जब धार के नागेश्वर के पास एक ब्रिज से गुजर रहा था, तभी एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेलर कार को करीब 50 फीट तक घसीटता हुआ ले गया। इस हादसे में कार में बैठी पूजा, पति नयन जैन (30 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उनके पति नयन जैन (32 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया। कार में कुल पांच लोग सवार थे, जिनमें दो छोटी जुड़वा बच्चियां भी थीं।