मध्य प्रदेश
Trending

MP Board 10th-12th Result: 2025 के नतीजे जल्द होंगे जारी, मई के पहले हफ्ते में आने की उम्मीद

इंदौर (एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं परिणाम)। मध्य प्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के बाद कॉपियों की जांच का काम अब लगभग पूरा हो चुका है। कुल जांच का 90% हिस्सा खत्म हो चुका है और अब सिर्फ 20 हजार कॉपियां बची हैं, जिन्हें 21 अप्रैल तक चेक कर लिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, इस बार इंदौर के मालव कन्या उमावि को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है, जहां दूसरे जिलों से 10वीं और 12वीं की कुल 3 लाख 4 हजार 511 कॉपियां जांच के लिए भेजी गई थीं।

एमपी बोर्ड 10वीं परिणाम 2025: 84 हजार कॉपियों की जांच पूरी हो चुकी है अब तक यानी शुक्रवार तक 2 लाख 84 हजार 1 कॉपियों की जांच की जा चुकी है। पहले प्लान था कि कॉपियों की जांच 25 अप्रैल तक पूरी होगी, लेकिन अब ये काम चार दिन पहले ही खत्म हो जाएगा। इस बार मूल्यांकन का काम 13 मार्च से शुरू हुआ था। एमपी बोर्ड परिणाम: इन विषयों की कॉपियां हो चुकी हैं जांची मूल्यांकन केंद्र की प्रभारी बबीता हयारण ने बताया कि इस बार 10वीं की एक लाख 78 हजार 721 कॉपियां जांच के लिए आई थीं। इनमें से हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, आईटी, प्राइवेट सिक्योरिटी, ब्यूटी एंड वेलनेस और ऑटोमोटिव जैसे विषयों की कॉपियां पूरी तरह चेक की जा चुकी हैं।

एमपी बोर्ड 12वीं परिणाम 2025: 12वीं की भी ज्यादातर कॉपियां जांच ली गईं 12वीं कक्षा की कुल 1 लाख 25 हजार 790 कॉपियां जांच के लिए आई थीं, जिनमें से अब सिर्फ अकाउंट, आईपी और क्रॉप प्रोडक्शन विषय की 1,610 कॉपियां बची हैं। वहीं 10वीं की साइंस, मैथ्स और सोशल साइंस की 18 हजार 900 कॉपियां अभी जांची जानी हैं। 21 अप्रैल तक पूरा हो जाएगा मूल्यांकन का काम मूल्यांकन का पूरा काम तय तारीख से चार दिन पहले, यानी 21 अप्रैल तक खत्म हो जाएगा। शुक्रवार को अकेले 9,435 कॉपियों की जांच की गई है। अफसरों का कहना है कि ज़्यादातर जिलों में काम लगभग पूरा हो चुका है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि 10वीं और 12वीं के रिजल्ट मई के पहले हफ्ते में घोषित कर दिए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button